Move to Jagran APP

Bank FD करने से पहले चेक कर लें Interest Rate, जानिए किस बैंक में कितना मिल रहा है ब्याज

सुरक्षित निवेश माने जाने वाले एफडी पर हाल ही में कई बैंकों ने अपने ब्याज दर में बदलाव किया है। ऐसे में अगर आप भी एफडी में निवेश करने का सोच रहे हैं तो पहले सारी जानकारी पढ़ ले ताकि आप सही फैसला ले सकें।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 06 Jun 2023 03:00 PM (IST)
Hero Image
Before making FD in the bank, check the latest interest rate
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: लगभग हर मध्यम वर्ग परिवार कुछ पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश करता ही है। यह निवेश ना सिर्फ उनके रकम को बढ़ता है बल्कि निवेश के जोखिम को भी घटाता है। हालांकि एफडी का क्रेज युवाओं में इतना नहीं देखा जाता है इसके ज्यादातर ग्राहक, बड़े या बुजुर्ग हैं।

हाल ही में देश के ज्यादातर पब्लिक और निजी बैंक ने एफडी पर अपनी ब्याज दर को बढ़ाया है। आज हम आपको उन्हीं बैंकों को लेटेस्ट एफडी रेट बाताने जा रहे हैं ताकि आपको निवेश करते वक्त ताजा ब्याज दर का पता चल सके।

कैसे तय होता है ब्याज दर?

बैंकों द्वारा एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दरें, निवेशकों की केटैगरी और कार्यकाल के आधार पर अलग-अलग होती हैं।

जब एफडी मैच्यौर होती है तो मूलधन और ब्याज को जोड़ कर लेनदार को कुल रकम दिया जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट सात दिनों से दस साल की अवधि के लिए किया जा सकता है।

किन बैंकों में कितना एफडी रेट?

SBI: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आम नागरिकों को एफडी पर 3 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से 7.60 प्रतिशत के बीच है।

HDFC Bank: देश की सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक आम नागरिकों को एफडी पर 3 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत के बीच है।

ICICI Bank: देश के बड़े निजी बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक आम नागरिकों को एफडी पर 3 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से 7.60 प्रतिशत के बीच है।

PNB: देश की बड़ी सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) आम नागरिकों को एफडी पर 3.5 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4.00 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत के बीच है।

Axis Bank: एक्सिस बैंक आम नागरिकों को एफडी पर 3 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से 7.85 प्रतिशत के बीच है।

Canara Bank: कैनरा बैंक आम नागरिकों को एफडी पर 4 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत के बीच है।

Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक आम नागरिकों को एफडी पर 2.75 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.25 प्रतिशत से 7.70 प्रतिशत के बीच है।

Union Bank: यूनियन बैंक आम नागरिकों को एफडी पर 3 प्रतिशत से 7 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत के बीच है।

Yes Bank: यस बैंक आम नागरिकों को एफडी पर 3.25 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.75 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत के बीच है।

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बरोडा आम नागरिकों को एफडी पर 3 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से 7.55 प्रतिशत के बीच है।

आपको बता दें कि यह एफडी रेट 5 जून, 2023 के बैंकों के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक लिखे गए हैं।