Govt Schemes For Girl Child : बेटियों के लिए सरकार चलाती है ये योजनाएं, फायदे जान आप भी कहेंगे वाह
Investment Schemes for Girl सरकार बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कई तरह की स्कीम चला रहा है। इन स्कीम का लाभ आसानी से हर व्यक्ति उठा सकता है। आज हम आपको उन योजनाओं के बारे में बताएंगे जो केंद्र और राज्य सरकारें लड़कियों के लिए चला रही हैं। आप भी अपनी बेटी के उज्ज्वल के लिए इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 23 Feb 2024 11:31 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं (Sarkari Yojana) चलाई जा रही है। इन योजना का उद्देश्य बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के साथ ही उन्हें आर्थिक सुरक्षा देना है। इन सभी योजना के जरिये आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी को लेकर टेंशन फ्री रह सकते हैं।
आज हम आपको सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही है योजनाओं के बारे में बताएंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। इसमें आप जन्म से लेकर 10 साल तक की बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम पर आपको 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जाता है। इसमें आपको 1 साल में कम से कम 250 रुपये का निवेश करना होता है और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
इस स्कीम में आपको 18 साल तक निवेश कर सकते हैं। जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है तब आप इस स्कीम में से राशि निकाल सकते हैं। इस स्कीम का मैच्योरिटी टेन्योर 21 साल का होता है।
बालिका समृद्धि योजना
बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana) सुकन्या समृद्धि योजना की तरह होता है। इसमें आपको बेटी के जन्म के बाद 500 रुपये की राशि देती है। आप इस योजना का लाभ पाने के लिए पोस्ट ऑफिस और बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसमें भी सरकार की ओर से ब्याज दिया जाता है। इस योजना में निवेश की गई राशि को आप बेटी के 18 साल के पूरे होने के बाद निकाला जा सकता है।