Move to Jagran APP

Bank FD: इस सरकारी बैंक ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज, निवेशकों को मिल रहा तगड़ा रिटर्न

Bank of India FD Rates अगर आप कम पैसे में बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना एक बेहतर विकल्प है। सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी एफडी दरों में बदलाव कर दिया है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Tue, 04 Apr 2023 09:10 PM (IST)
Hero Image
Bank of India (BOI) hikes FD rates for Senior and Non-Senior Citizens
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होंगी। ब्याज दर में संशोधन के बाद, बैंक ने 501 दिनों वाले विशेष 'शुभ आरंभ डिपॉजिट' पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

नई दरें 2 करोड़ से कम की बैंक एफडी पर प्रभावी होंगी। 'शुभ आरंभ जमा' कार्यक्रम पर बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.65%, नियमित ग्राहकों के लिए 7.15% और अति वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए 7.8% का ब्याज ऑफर कर रहा है।

क्या है बैंक की स्कीम

  • बैंक 6 महीने से 10 साल के बकेट में सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक) को अतिरिक्त 0.15% ब्याज की पेशकश कर रहा है। बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को सीमित अवधि की विशेष योजना में 7.80% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है।
  • 7 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली 2 करोड़ से कम की सावधि जमा पर 3.00% की ब्याज की गारंटी दे रहा है।
  • 46 से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक 4.50% की ब्याज दर का वादा कर रहा है।
  • 180 से 269 दिनों की अवधि के जमा के लिए, बीओआई 5.00% की ब्याज दे रहा है और 270 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम की अवधि की जमा पर यह 5.50% की ब्याज प्रदान कर रहा है।
  • 1 वर्ष से अधिक और 2 वर्ष से कम (501 दिनों को छोड़कर) में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.00% की ब्याज दर मिलेगी और 501 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.15% का ब्याज मिलेगा।
  • बैंक 2 साल से लेकर 3 साल से कम की जमा राशि पर 6.75% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है, जबकि 3 साल से अधिक और 5 साल से कम अवधि की जमा राशि पर 6.50% का ब्याज मिलेगा।
  • पांच से दस साल के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.00% की दर से ब्याज मिलेगा।

सीनियर सिटीजन को कितना ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि 'वरिष्ठ नागरिकों को खुदरा टर्म डिपॉजिट (2 करोड़ रुपये से कम) पर 3 साल से ऊपर की सभी अवधियों के लिए मौजूदा 50 बीपीएस के अलावा 25 बीपीएस के अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। सुपर सीनियर सिटीजन को मौजूदा 50 बीपीएस के अलावा 40 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज मिलेगी।