Credit Card Alert: क्रेडिट कार्ड का करते हैं धड़ाधड़ इस्तेमाल, थम जाए कंपनी वसूल रही है आपसे ये हिडन चार्ज
Credit Card Charges क्रेडिट कार्ड के यूजर्स की संख्या हर साल बढ़ रही है। ऐसे में लोग क्रेडिट कार्ड तो ले लेते हैं लेकिन उनको यह नहीं पता होता है कि क्रेडिट कार्ड पर कंपनी कौन-कौन से चार्ज लेती है। जी हां कंपनियां या बैंक द्वारा यूजर्स से अलग-अलग फीस वसूली जाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले हिडन चार्ज के बारे में बताएंगे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Credit Card Hidden Charges: अब शहर ही नहीं गावों में भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल होता है। क्रेडिट कार्ड के यूजर्स की संख्या में सालाना तेजी देखने को मिली है। क्या आप जानते हैं कि आप जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उस पर बैंक या कंपनियों द्वारा कई तरह के चार्ज लगाए जाते हैं।
कई यूजर्स इन चार्ज से अनजान होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड पर कौन-कौन से हिडन चार्ज (Credit Card Hidden Charge) लगते हैं।
ज्वाइनिंग फीस और एनुअल चार्ज
कई कंपनियां या बैंक क्रेडिट कार्ड पर ज्वाइनिंग फीस और एनुअल चार्ज लगाता है। वैसे तो ज्वाइनिंग फीस केवल एक बार देनी होती है और एनुअल चार्ज का भुगतान हर साल करना होता है। कई यूजर्स ज्वानिंग फीस को ही एनुअल चार्ज समझ लेते हैं। कई बार बैंक क्रेडिट कार्ड पर एक लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर एनुअल चार्ज माफ हो जाता है। हां, इसको लेकर हर बैंक और कंपनी की अलग लिमिट होती है।