Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

8 लाख से ज्‍यादा कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, DA में आया पहले से ज्‍यादा उछाल

Diwali Gift news दिवाली (Diwali 2021) से पहले लाखों बैंकरों को भी बड़ा तोहफा मिला है। उनका महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance DA) बढ़ा दिया गया है। इसका फायदा 8 लाख से ज्‍यादा बैंकरों और दूसरे स्‍टाफ को होगा।

By Ashish DeepEdited By: Updated: Thu, 04 Nov 2021 08:33 AM (IST)
Hero Image
यह महंगाई भत्‍ता November, December और जनवरी 2021 के लिए है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। दिवाली (Diwali 2021) से पहले लाखों बैंकरों को भी बड़ा तोहफा मिला है। उनका महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance, DA) बढ़ा दिया गया है। इसका फायदा 8 लाख से ज्‍यादा बैंकरों और दूसरे स्‍टाफ को होगा। यह महंगाई भत्‍ता November, December और जनवरी 2022 के लिए है। खास बात यह है कि इस बार महंगाई भत्‍ता 30.38 फीसद हो गया है।

Indian Banks Association (IBA) के आदेश के मुताबिक इस बार महंगाई भत्‍ते में 37 Slabs की बढ़ोतरी हुई है। पिछली बार अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर के लिए 30 slabs की बढ़ोतरी हुई थी। यह बढ़ोतरी AIACPI (All India Average Consumer Price Index) के आंकड़े जारी होने के बाद हुई है।

IBA के मुताबिक Industrial worker के लिए July, August और September का AIACPI का औसत 8088.04 रहा है। इससे DA 397 slabs से बढ़कर 434 Slabs (8088.04 — 6352= 1736.04/4 = 434 Slabs) बनता है। IBA के मुताबिक अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर 2021 के लिए DA 397 Slabs था। इससे इसमें 37 Slabs की बढ़ोतरी हुई है। यानि उनका DA बढ़कर 30.38 फीसद हो गया है। इस हिसाब से सरकारी बैंकरों का DA 3 फीसद से ज्‍यादा बढ़ा है।

DA की गणना

DA 8088.04 — 6352= 1736.04/4 = 434 Slabs

पिछली तिमाही में slabs : 434

DA में बढ़ोतरी = 434-397 = 37 Slabs (30.38%)

कितनी बढ़ेगी सैलरी

IBA के HR डिपार्टमेंट के सीनियर एडवाइजर बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक सरकारी बैंक में काम करने वाले Probationary Officer की मंथली सैलरी 40 से 42 हजार रुपए महीना होती है। सीनियर एडवाइजर बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक उनकी बेसिक 27,620 रुपए महीना के आसपास होती है। DA में 3 फीसद से ज्‍यादा बढ़ोतरी से सैलरी पर असर पड़ेगा। सीनियर एडवाइजर बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक Bank PO को पूरी सर्विस के दौरान 4 इंक्रीमेंट भी मिलते हैं। प्रमोशन के बाद अधिकतम बेसिक पे 42020 रुपए तक चली जाती है।