Move to Jagran APP

PF Balance बताने वाला नंबर हुआ आउट ऑफ ऑर्डर, EPFO के सदस्‍य हो रहे परेशान

EPFO Account Balance and Statement check करने में बड़ी दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है। क्‍योंकि Account Balance चेक करने के लिए जो नंबर 011-29401406 दिया है वह काम नहीं कर रहा है और EPFO इस बात से अनजान है।

By Ashish DeepEdited By: Updated: Thu, 19 Aug 2021 03:51 PM (IST)
Hero Image
मोबाइल, Landline से नंबर मिलाने पर Out of Order का मैसेज आ रहा है। (@epfo)
नई दिल्‍ली, आशीष दीप। EPFO के 6 करोड़ से ज्‍यादा Subscribers को घर बैठे Account Balance & Statement check में बड़ी दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है। क्‍योंकि Account Balance चेक करने के लिए जो नंबर 011-29401406 दिया है, वह काम नहीं कर रहा है। मोबाइल, Landline से नंबर मिलाने पर Out of Order (यह नंबर सेवा में नहीं है) का मैसेज आ रहा है। इस नंबर के अचानक काम न करने से PF बैलेंस चेक करने वालों को बड़ी दिक्‍कत हो रही है। यही नहीं EPFO के लोकल दफ्तरों के नंबर पर Call करने पर कोई उत्‍तर नहीं मिल रहा है। इन नंबरों की लिस्‍ट epfindia.gov.in पर दी गई है।

हमने इस बारे में EPFO को उसके official twitter handle पर खबरदार भी किया है। यह भी जानना चाहा है कि अगर Account Balance & Statement check का नंबर बदल गया है तो उसकी जानकारी दी जाए ताकि Subscribers की दिक्‍कत दूर हो सके।

ऐसे चेक करें अपना PF balance

बता दें कि EPFO खाते में जमा रकम को चेक करने और दूसरे काम के लिए ऑनलाइन तरीकों के बारे में Tweet पर भी बताता है। उसने हाल के एक Tweet में कहा था कि PF बैलेंस जानने के लिए 011-22901406 पर Missed Call करते ही तमाम जानकारी मैसेज के जरिये रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगी। इसमें EPF अकाउंट नंबर, नाम, जन्मतिथि, ईपीएफ बैलेंस और अकाउंट में अंतिम जमा रकम का भी जिक्र होगा।

दूसरे तरीके भी सुझाए

हालांकि EPFO ने Account Balance & Statement check करने के लिए दूसरे तरीके भी सुझाए हैं। इनमें Umang App के जरिये EPFO संबंधी तमाम जानकारी ले सकते हैं। उमंग ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें रजिस्‍टर करें और अपना UAN दें। OTP वेरिफिकेशन के बाद पीएफ अकाउंट का बैलेंस और तमाम डिटेल्‍स आसानी से चेक कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप पर EPF पासबुक

इस मोबाइल ऐप पर EPF पासबुक भी देख सकते हैं। ईपीएफ से Partial withdrawal चाहते हैं, तो यहां क्‍लेम भर सकते हैं। ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिये भी ईपीएफ से जुड़ी तमाम जानकारी ले सकते हैं। EPFO पासबुक पोर्टल से जाकर आप कभी भी अपना पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।

क्‍या-क्‍या सर्विस ऑनलाइन दे रहा EPFO

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)

ऑनलाइन PF withdrawal

PF रकम में ऑनलाइन भुगतान

PF का एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर

PF बैलेंस चेक करने के लिए SMS अलर्ट

EPF पासबुक देखना, डाउनलोड करना

शिकायत निवारण संबंधित जानकारी और प्रक्रिया

अंतरराष्ट्रीय श्रमिकों के लिए प्रमाण पत्र

प्रतिष्ठानों का ऑनलाइन पंजीकरण