Bank FD पर ब्याज दर में कटौती शुरू? 85 साल पुराने इस बैंक ने घटाया रेट
Bank FD interest rates 2023 जम्मू और कश्मीर बैंक द्वारा एफडी पर ब्याज को घटाया गया है। जम्मू और कश्मीर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 11 अप्रैल से लागू हो गई हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 12 Apr 2023 07:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के जम्मू और कश्मीर बैंक की ओर से सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दर को 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है। जम्मू और कश्मीर बैंक की ओर से एफडी पर ब्याज दरें कम करने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब हाल ही में आरबीआई द्वारा जारी की गई मौद्रिक नीति में रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।
बैंक के द्वारा अधिकतम ब्याज दर 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर दी जा रही है। नई ब्याज दरें 11 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।
एफडी की नई ब्याज दरें
- 7 दिनों से लेकर 30 दिनों की एफडी पर - 3.00 प्रतिशत
- 31 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर - 3.50 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 180 दिनों की एफडी पर- 4.50 प्रतिशत
- 180 दिनों से लेकर 270 दिनों की एफडी पर - 5.50 प्रतिशत
- 271 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर - 6.00 प्रतिशत
- एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर- 7.10 प्रतिशत
- दो साल से लेकर तीन साल से कम की एफडी पर- 6.75 प्रतिशत
- तीन साल से लेकर दस साल से कम की एफडी पर -6.50 प्रतिशत
वरिष्ठ लोगों को अतिरिक्त ब्याज
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि की एफडी पर 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है।