रिटायरमेंट की कर रहे हैं प्लानिंग? फिक्स्ड रिटर्न के ये विकल्प आएंगे आपके काम, होगी अच्छी कमाई
Fixed Return Options Retirement Planning सही रिटायरमेंट प्लानिंग आज के समय में जरूरी हो गई है। आप हम अपनी इस रिपोर्ट में रिटायरमेंट के लिए फिक्स्ड रिटर्न के विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 08 Apr 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Fixed maturity plans (FMPs) कम रिस्क उठाने वाले निवेशकों के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग का एक अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन यह निवेशक के वित्तीय लक्ष्य, रिस्क उठाने की क्षमता और उसकी वित्तीय स्थिति पर निर्भर करता है।
क्या होता है Fixed Maturity Plan?
फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान को एफएमपी भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का डेट म्यूचुअल फंड होता है। इसके फंड के पैसे को कमर्शियल पेपर और कॉरपोरेट बॉन्ड जैसी डेट सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है। इसमें मैच्योरिटी पीरियड फिक्स होता है, जो आमतौर पर 30 दिनों से लेकर 5 सालों तक का हो सकता है।
फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान में निवेश करने से पहले ये ध्यान रखने योग्य बातें
कम जोखिम
एफएमपी में पैसा डेट सिक्योरिटीज में ही निवेश किया जाता है, जिसकी मैच्योरिटी डेट पहले से ही तय होती है। इस वजह से आपको सही समय पर रिटर्न मिल जाता है। इस कारण रिटायरमेंट प्लानिंग में इसे शामिल किया जा सकता है।
मैच्योरिटी डेट
एफएमपी में मैच्योरिटी डेट पहले से ही तय होती है। इस कारण आप आसानी अपने रिटायरमेंट के मुताबिक प्लान का चयन कर सकते हैं।