Retirement Planning: रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल, बुढ़ापे में सुख से कटेगी जिंदगी
Retirement Planning बुढ़ापे में जिंदगी सुख से कटे और पैसों को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसके लिए जरूरी है कि एक अच्छी रिटायरमेंट प्लानिंग की जाए। रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए कुछ बातें मायने रखती हैं। प्लानिंग जल्द से जल्द शुरू करना और रिटायरमेंट के खर्चों का अनुमान लगाना इन बातों में शामिल है। इसके अलावा निवेश में विविधता लाने पर भी विचार करें।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 31 Aug 2023 07:20 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नौकरीपेशा हैं और बुढ़ापे के बाद एक अच्छा जीवन जीने की इच्छा रखते हैं तो रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में सोचना चाहिए। रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर कुछ जरूरी बातों का ध्यान में रख सकते हैं-
रिटायरमेंट प्लानिंग जल्द शुरू करें
नौकरी के बाद बाकी बची जिंदगी में पैसों को लेकर कोई परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी है कि रिटायरमेंट प्लानिंग जल्द ही शुरू कर दी जाए। जितना जल्दी आप सेविंग शुरू करते हैं, उतना ही ज्यादा समय एक अच्छी बचत के लिए मिलता है। ज्यादा लंबे समय में एक अच्छी रकम बचाई जा सकती है।वित्तीय प्लानर नियुक्त करें
रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए आप अपने लिए वित्तीय प्लान को नियुक्त कर सकते हैं। प्लानर आपको रिटायरमेंट प्लान बनाने में मदद करने से लेकर निवेश के लिए सही प्रोडक्ट को चुनने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, आपके पोर्टफोलियो को भी मॉनिटर कर सकता है।
निवेश में विविधता
रिटायरमेंट पोर्टफोलियो के रिस्क को कम करने में अलग-अलग एसेट में निवेश मददगार हो सकता है। आप निवेश के लिए बोन्ड्स, म्यूचुअल फंड, इक्विटी में निवेश करने की योजना पर काम कर सकते हैं।