HDFC Bank एक अक्टूबर से घटाने जा रहा इन स्पेशल FD पर ब्याज दर, निवेशकों के मिल रहा तगड़ा फायदा
HDFC Bank special edition FD Rates एचडीएफसी बैंक की ओर से मई में शुरू गई स्पेशल एफडी की ब्याज दरों में कटौती की जा रही है। मौजूदा समय में एफडीएफसी बैंक की 35 महीने और 55 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.20 प्रतिशत और 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। एक अक्टूबर से ये स्पेशल एफडी पर ब्याज घट जाएगी।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 12:43 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एचडीएफसी बैंक की ओर से स्पेशल एडिशन एफडी की ब्याज दर को एक अक्टूबर, 2023 से घटाया जा रहा है। बैंक द्वारा ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में ये जानकारी दी गई।
कौन-सी है एचडीएफसी बैंक स्पेशल एडिशन एफडी?
एचडीएफसी बैंक की ओर से स्पेशल एडिशन एफडी 29 मई, 2023 को शुरु की गई है। इसके तहत 35 महीने की एफडी पर बैंक की ओर से 7.20 प्रतिशत का ब्याज और 55 महीने की एफडी पर 7.25 प्रतिशत की ब्याज आम निवेशकों को दी जा रही है।
इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है। इस कारण 35 महीने की एफडी पर वरिष्ठ निवेशकों को 7.7 प्रतिशत और 55 महीने की एफडी पर वरिष्ठ निवेशकों को 7.75 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Aadhaar की सुरक्षा पर मूडीज की रिपोर्ट का UIDAI ने किया खंडन, कहा- बिना कोई सबूत के किए जा रहे दावे
एचडीएफसी बैंक में एफडी की ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की एफडी ऑफर की जा रही है। 7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी पर 3 प्रतिशत, 30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर 3.50 प्रतिशत, 46 दिनों से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर 4.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन गिरा रुपया, 8 पैसे की हुई गिरावट6 महीने से लेकर 9 महीने से कम की एफडी पर 5.75 प्रतिशत, 9 महीने एक दिन से लेकर एक वर्ष से कम की एफडी पर 6 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। एक वर्ष से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर 6.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर 7.10 प्रतिशत की ब्याज दिया जा रहा है। 18 महीने से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी पर 7.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।