Move to Jagran APP

HDFC Bank Vs ICICI Bank FD Rates: एचडीएफसी या आईसीआईसीआई बैंक कहां मिल रहा फिक्स्ड डिपोजिट में ज्यादा इंटरेस्ट रेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

HDFC Bank Vs ICICI Bank FD Rates बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD Interest Rate) और आईसीआईसीआई बैंक के एफडी पर मिल रहे इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। दोनों ही बैंकों ने इस महीने की शुरुआत में अपने इंटरेस्ट रेट में बदलाव किए हैं।

By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के एफडी इंटरेस्ट रेट में अंतर
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। HDFC Bank Vs ICICI Bank बैंक से मिलने वाले लोन और बचत योजनाओं पर ब्याज की दरें रेपो रेट पर निर्भर करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर महीने में मौद्रिक नीति का एलान करते हुए लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। केंद्रीय बैंक ने भले ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है लेकिन बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं। अगर आप भी बैंक में एफडी करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम दो प्रमुख बैंक एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के एफडी रेट्स की कम्पेयर कर रहे हैं।

HDFC Bank Vs ICICI Bank FD Rates

एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने इस महीने की शुरुआत में एफडी की ब्याज दरें रिवाइज की हैं। HDFC Bank अपने ग्राहकों को अलग-अलग अवधि की एफडी पर 7.75 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 7.65 फीसदी इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।

HDFC Bank में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर इंटरेस्ट रेट

  • 7 दिन से 14 दिन: रेगुलर कस्टमर – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 3.50 प्रतिशत
  • 15 दिन से 29 दिन: रेगुलर कस्टमर – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 3.50 प्रतिशत
  • 30 दिन से 45 दिन: रेगुलर कस्टमर – 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 4.00 प्रतिशत
  • 46 दिन से 60 दिन: रेगुलर कस्टमर – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 5.00 प्रतिशत
  • 61 दिन से 89 दिन: रेगुलर कस्टमर – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 5.00 प्रतिशत
  • 90 दिन से 6 महीने तक: रेगुलर कस्टमर – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 5.00 प्रतिशत
  • 6 महीना एक दिन से 9 महीने: रेगुलर कस्टमर – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 6.25 प्रतिशत
  • 9 महीना 1 दिन से 1 साल: रेगुलर कस्टमर – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 6.50 प्रतिशत
  • 1 साल से कम 15 महीने: रेगुलर कस्टमर – 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.10 प्रतिशत
  • 15 महीने से 18 महीने: रेगुलर कस्टमर – 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.50 प्रतिशत
  • 18 महीने 1 दिन से 21 महीने: रेगुलर कस्टमर – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.50 प्रतिशत
  • 21 महीने से 2 साल: रेगुलर कस्टमर – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.50 प्रतिशत
  • 2 साल 1 दिन से 2 साल 11 महीने: रेगुलर कस्टमर – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.50 प्रतिशत
  • 2 साल 11 महीने से 35 महीने: रेगुलर कस्टमर – 7.15 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.65 प्रतिशत
  • 2 साल 11 महीना 1 दिन से 3 साल तक: रेगुलर कस्टमर – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.50 प्रतिशत
  • 3 साल 1 दिन से 4 साल 7 महीने तक: रेगुलर कस्टमर – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.50 प्रतिशत
  • 4 साल 7 महीने से 55 महीने: रेगुलर कस्टमर – 7.20 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.70 प्रतिशत
  • 4 साल 7 महीने 1 दिन से 5 साल तक: रेगुलर कस्टमर – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.50 प्रतिशत
  • 5 साल 1 दिन से 10 साल: रेगुलर कस्टमर – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.75 प्रतिशत

ICICI Bank में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर इंटरेस्ट रेट

  • 7 दिन से 14 दिन: रेगुलर कस्टमर – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 3.50 प्रतिशत
  • 15 दिन से 29 दिन: रेगुलर कस्टमर – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 3.50 प्रतिशत
  • 30 दिन से 45 दिन: रेगुलर कस्टमर – 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 4.00 प्रतिशत
  • 46 दिन से 60 दिन: रेगुलर कस्टमर – 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 4.75 प्रतिशत
  • 61 दिन से 90 दिन: रेगुलर कस्टमर – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 5.00 प्रतिशत
  • 91 दिन से 120 दिन: रेगुलर कस्टमर – 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 5.25 प्रतिशत
  • 121 दिन से 150 दिन: रेगुलर कस्टमर – 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 5.25 प्रतिशत
  • 151 दिन से 184 दिन: रेगुलर कस्टमर – 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 5.25 प्रतिशत
  • 185 दिन से 210 दिन: रेगुलर कस्टमर – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 6.25 प्रतिशत
  • 211 दिन से 270 दिन: रेगुलर कस्टमर – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 6.25 प्रतिशत
  • 271 दिन से 289 दिन: रेगुलर कस्टमर – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 6.50 प्रतिशत
  • 290 दिन से 1 साल तक: रेगुलर कस्टमर – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 6.50 प्रतिशत
  • 1 साल 389 दिन: रेगुलर कस्टमर – 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.20 प्रतिशत
  • 390 दिन से 15 महीने तक: रेगुलर कस्टमर – 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.20 प्रतिशत
  • 15 महीने से 18 महीने तक: रेगुलर कस्टमर – 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.65 प्रतिशत
  • 18 महीने से 2 साल: रेगुलर कस्टमर – 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.65 प्रतिशत
  • 2 साल 1 दिन से 3 साल: रेगुलर कस्टमर – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.50 प्रतिशत
  • 3 साल 1 दिन से 5 साल: रेगुलर कस्टमर – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.50 प्रतिशत
  • 5 साल 1 दिन से 10 साल: रेगुलर कस्टमर – 6.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.50 प्रतिशत
यह भी पढें: फिक्स्ड डिपॉजिट पर यह बैंक दे रहा है 7.80 प्रतिशत तक का ब्याज, यहां देखें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

यह भी पढ़ें: Tax On IPO: आईपीओ लिस्टिंग से हुई कमाई पर भी देना होता है टैक्स, यहां जानिए क्या हैं नियम