Move to Jagran APP

PPF Account: अच्छे ब्याज के साथ चाहते हैं ज्यादा रिटर्न तो ऑनलाइन खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

How To Open A PPF Account Online रिटायरमेंट के बाद भी इनकम जारी रखने के लिए आप पीपीएफ अकाउंट में निवेश कर सकते हैं। अब आपको पीपीएफ अकाउंट ओपन करवाने के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे। आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं। चलिए ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस जानते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 09 Feb 2024 10:17 AM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन कैसे खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट (जागरण ग्राफिक्स)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल सेविंग्स ऑर्गेनाइजेशन ने वर्ष 1968 में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम शुरू की थी। यह एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है। इसमें ब्याज दर के साथ यूजर्स को इनकम टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) का लाभ भी मिलता है।

अगर आप भी पीपीएफ में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए अकाउंट ओपन करना होगा।

अब पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) ओपन करने का प्रोसेस काफी आसान हो गया है। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं। चलिए, पीपीएफ अकाउंट ओपन करने का आसान तरीका जानते हैं।

यह भी पढ़ें- PPF Loan: पीपीएफ में आपने भी किया है निवेश तो 1% ब्याज पर मिलेगा लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई

ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे ओपन करें

  • आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपना बैंक अकाउंट लॉग-इन करें।
  • अब ‘Open a PPF Account’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप ‘Self Account’ पर क्लिक करें। अगर आप माइनर के लिए अकाउंट ओपन कर रहे हैं तब ‘Minor Account’ को सेलेक्ट करें।
  • अब आपको फॉर्म में सभी डिटेल्स भरना है।
  • आप 1 साल में कितना अमाउंट भरना है वो भरकर फॉर्म को सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को भरें।
  • इस तरह आपका पीपीएफ अकाउंट ओपन हो जाएगा। आपको स्क्रीन पर पीपीएफ अकाउंट शो होगा और रजिस्टर्ड ई-मेल पर अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी।

पीपीएफ अकाउंट की पात्रता

  • भारतीय निवासी ही पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
  • 18 वर्ष से कम उम्र के माइनर का अकाउंट कोई व्यस्क द्वारा ही खोला जा सकता है।

पीपीएफ अकाउंट से पैसे विड्रॉ कैसे करें

पीपीएफ अकाउंट से पैसे विड्रॉ करने के लिए आपको सभी डिटेल्स के साथ Form C भरना होगा। इस फॉर्म को आप पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। Form C को भरने के बाद जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है वहां जमा कर दें। इसके बाद आप पीपीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi और PPF Account होल्डर तुरंत करें ये काम, 31 मार्च के बाद बंद हो जाएगा आपका अकाउंट