ICICI Bank FD: आईसीआईसीआई बैंक दे रही मुनाफा कमाने का मौका, इन एफडी की बढ़ चुकी है ब्याज
ICICI Bank FD Rates अगर आप एफडी पर निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस महीने बहुत अच्छा मौका है। ICICI बैंक ने अपनी FD पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इससे ग्राहकों को बहुत मुनाफा मिलने वाला है। (जागरण फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 08 Feb 2023 09:34 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ICICI Bank FD: निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आ गई है। इसके ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज की दरें अब पहले से ज्यादा मिलेंगी। बैंक ने अपने बल्क एफडी के इंटरस्ट रेट को बढ़ाया है। इससे 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक के एफडी पर अधिक मुनाफा मिलने वाला है।
संशोधन के बाद, बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की जमाराशियों पर 4.50% से 6.75% तक की ब्याज दरें दे रहा है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक से 15 महीने से 2 साल की अवधि के लिए बल्क डिपॉजिट पर अधिकतम 7.15% रिटर्न मिल सकता है। नई दरें 7 फरवरी, 2023 से लागू हो गई हैं और आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर नई दरें अपलोड कर दी गई हैं।
FD की नई दरें
7 से 29 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 4.50%30 से 45 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 5.25%
46 से 60 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 5.50%61 से 90 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 5.75%91 से 184 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 6.25%
185 से 270 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 6.50%