Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICICI Bank FD: आईसीआईसीआई बैंक दे रही मुनाफा कमाने का मौका, इन एफडी की बढ़ चुकी है ब्याज

ICICI Bank FD Rates अगर आप एफडी पर निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस महीने बहुत अच्छा मौका है। ICICI बैंक ने अपनी FD पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इससे ग्राहकों को बहुत मुनाफा मिलने वाला है। (जागरण फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 08 Feb 2023 09:34 AM (IST)
Hero Image
ICICI Bank FD New Interest Rates, Check Out Details

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ICICI Bank FD: निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आ गई है। इसके ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज की दरें अब पहले से ज्यादा मिलेंगी। बैंक ने अपने बल्क एफडी के इंटरस्ट रेट को बढ़ाया है। इससे 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक के एफडी पर अधिक मुनाफा मिलने वाला है।

संशोधन के बाद, बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की जमाराशियों पर 4.50% से 6.75% तक की ब्याज दरें दे रहा है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक से 15 महीने से 2 साल की अवधि के लिए बल्क डिपॉजिट पर अधिकतम 7.15% रिटर्न मिल सकता है। नई दरें 7 फरवरी, 2023 से लागू हो गई हैं और आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर नई दरें अपलोड कर दी गई हैं।

FD की नई दरें

7 से 29 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 4.50%

30 से 45 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 5.25%

46 से 60 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 5.50%

61 से 90 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 5.75%

91 से 184 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 6.25%

185 से 270 दिन में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 6.50%

सबसे अधिक ब्याज वाली योजनाएं

271 दिन से एक साल तक मच्योर होने वाली एफडी दरें - 6.65%

1 साल से 15 महीने में मच्योर होने वाली एफडी दरें - 7.10%

15 महीने से 18 महीने से कम वाली एफडी दरें - 7.15%

2 साल 1 दिन से 3 साल वाली एफडी दरें - 7.00%

3 साल 1 दिन से 10 साल वाली एफडी दरें - 6.75%

इन बैंकों ने भी बढ़ा दी हैं दरें

दूसरे बैंकों की बात करें तो सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता इंडियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की थोक फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाने की घोषणा की है। बैंक ने जमा पर ब्याज दरों को 30 से 45 दिनों की अवधि के दरों को बढ़ाकर 5% से 6% कर दिया है। इसके साथ ही इंडियन बैंक अब एक साल में मैच्योर होने वाली बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 6.70 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।

ये भी पढ़ें-

LIC Share in Adani Group: एलआईसी के पास अडानी समूह में 1 फीसद से भी कम हिस्सेदारी, सुरक्षित हैं सभी निवेश

अपने सपनों का घर खरीदने से पहले इन जरूरी दस्तावेजों की करें जांच, कभी नहीं होगा धोखा