Move to Jagran APP

Indusind Bank ने एफडी की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, अब निवेशकों को मिल रहा इतने प्रतिशत का रिटर्न

Latest Bank FD Rates निजी बैंक इंडसइंड द्वारा एफडी की नई ब्याज दरें लागू की गई हैं। इसके बाद निवेशकों को अधिकतम 8.25 प्रतिशत तक रिटर्न मिल रहा है। देखें नई ब्याज दरों की पूरी लिस्ट। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 18 Feb 2023 08:46 AM (IST)
Hero Image
Indusind Bank hikes fd rate, now latest interest rates
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड की ओर से एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है। बैंक द्वारा ये बढ़ोतरी दो करोड़ से कम की जमा पर की गई है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद 7 दिनों से 61 महीने और उससे अधिक की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 3.50 से लेकर 7.50 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 4.00 से लेकर 8.25 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है।

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नयी ब्याज दरें 16 फरवरी से लागू हो गई हैं। निवेशकों को सबसे अधिक ब्याज दो साल से लेकर तीन साल से अधिक की एफडी पर दिया जा रहा है।

सामान्य निवेशकों को ब्याज दर

  • 7 दिनों से लेकर 30 दिनों तक - 3.50 प्रतिशत
  • 31 दिनों से लेकर 45 दिनों तक- 4.00 प्रतिशत
  • 46 दिनों से लेकर 60 दिनों तक - 4.50 प्रतिशत
  • 61 दिनों से लेकर 90 दिनों तक- 4.60 प्रतिशत
  • 91 दिनों से लेकर 120 दिनों तक- 4.75 प्रतिशत
  • 121 दिनों से लेकर 180 दिनों तक- 5.00 प्रतिशत
  • 181 दिनों से लेकर 210 दिनों तक- 5.75 प्रतिशत
  • 211 दिनों से लेकर 269 दिनों तक- 5.80 प्रतिशत
  • 270 दिनों से लेकर 354 दिनों तक- 6.00 प्रतिशत
  • 355 दिनों से लेकर 364 दिनों तक- 6.25 प्रतिशत
  • 1 साल से अधिक से लेकर 1 साल 6 महीने कम - 7.00 प्रतिशत
  • 1 साल 6 महीने से अधिक से लेकर 2 साल से कम - 7.25 प्रतिशत
  • 2 साल से अधिक से लेकर से 3 साल 3 महीने तक -7.50 प्रतिशत
  • 3 साल 3 महीने से अधिक और 61 महीने कम - 7.25 प्रतिशत
  • 61 महीने और उससे अधिक - 7.00 प्रतिशत

वरिष्ठ निवेशकों को ब्याज दर

  • 7 दिनों से लेकर 30 दिनों तक - 4.00 प्रतिशत
  • 31 दिनों से लेकर 45 दिनों तक- 4.50 प्रतिशत
  • 46 दिनों से लेकर 60 दिनों तक - 5.00 प्रतिशत
  • 61 दिनों से लेकर 90 दिनों तक- 5.10 प्रतिशत
  • 91 दिनों से लेकर 120 दिनों तक- 5.25 प्रतिशत
  • 121 दिनों से लेकर 180 दिनों तक- 5.50 प्रतिशत
  • 181 दिनों से लेकर 210 दिनों तक- 6.25 प्रतिशत
  • 211 दिनों से लेकर 269 दिनों तक- 6.30 प्रतिशत
  • 270 दिनों से लेकर 354 दिनों तक- 6.50 प्रतिशत
  • 355 दिनों से लेकर 364 दिनों तक- 6.75 प्रतिशत
  • 1 साल से अधिक से लेकर 1 साल 6 महीने कम - 7.50 प्रतिशत
  • 1 साल 6 महीने से अधिक से लेकर 2 साल से कम - 7.75 प्रतिशत
  • 2 साल से अधिक से लेकर से 3 साल 3 महीने तक -8.25 प्रतिशत
  • 3 साल 3 महीने से अधिक और 61 महीने कम - 7.75 प्रतिशत
  • 61 महीने और उससे अधिक - 7.50 प्रतिशत

अन्य बैंक भी बढ़ा चुके हैं एफडी पर ब्याज दरें 

बता दें, कुछ दिनों पहले आरबीआई की ओर से रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

कौन है George Soros, पीएम मोदी और अदाणी पर बयान सुर्खियां बटोरने की कवायद या विवाद को हवा देने की कोशिश

Bank FD Interest: एफडी में अब मिल रहा 8.10 प्रतिशत तक का ब्याज, DCB और IDBI बैंक ने रेट्स में किया इजाफा