Move to Jagran APP

IPPB Account: अब घर बैठे ऐप के जरिए खुलवा सकते हैं IPPB अकाउंट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे डिजिटल तौर से अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं। साथ ही अकाउंट होल्डर इस ऐप के जरिए आसानी से अपनी बेसिक बैंकिंग ट्रॉजैक्शन कर सकते हैं।

By Abhishek PoddarEdited By: Updated: Sat, 06 Nov 2021 08:11 AM (IST)
Hero Image
आप मोबाइल ऐप के जरिए IPPB में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं लेकिन आपके पास पोस्ट ऑफिस जाने का समय नहीं है, और आप पोस्ट ऑफिस में लंबी कतार में खड़े रहने से बचना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन खाता भी खुलवा सकते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) आपको एक ऐसी सुविधा देता है, जिसके आपकी ये परेशानी दूर हो सकती है। आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मोबाइल ऐप के जरिए डिजिटल तौर से अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं। साथ ही, अकाउंट होल्डर इस ऐप के जरिए आसानी से अपनी बेसिक बैंकिंग ट्रॉजैक्शन कर सकते हैं। बता दें कि, इस ऐप के माध्यम से ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाना काफी आसान हो गया है।

कौन खुलवा सकता है अपना खाता

डाकघर की इस योजना के तहत केवल 18 साल से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा यह डिजिटल बचत खारा केवल एक साल के लिए वैलिड होता है। अकाउंट खोलने के एक साल के अंदर आपको अपने खाते के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को पूरा करना होता है। जिसके बाद इसे रेगुलर बचत खाते में तब्दील कर दिया जाता है।

अकाउंट खोलने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

IPPB पर अपना सेविंग अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर IPPB ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे ओपन कर 'Open Account' पर क्लिक करना होगा।

'Open Account' अकाउंट के ऑप्शन पर जाकर आप अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर रजिस्टर करने के बाद आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप उस OTP को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको अपनी माता का नाम, अपनी शैक्षणिक योग्यता, पता और नॉमिनी आदि डिटेल भरना होगा। इसके बाद आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ये प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका अकाउट ओपन हो जाएगा। अब आप इस के माध्यम से इस बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल तौर से सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। जिनका भी खाता पोस्ट ऑफिस में है, वो इस ऐप के जरिए बेहद ही आसानी से बेसिक बैंकिंग ट्रॉजैक्शन कर सकते हैं। इस ऐप से ग्राहकों की बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच काफी आसान हो गई है। अगर आपके पास IPPB खाता खुलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने का वक्त नहीं है और आप वहां लाइन में खड़े रहने की समस्या से बचना चाहते हैं, तो घर बैठे ही IPPB ऐप डाउनलोड कर उससे डिजिटल सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।