Move to Jagran APP

Bank FD: वरिष्ठ नागरिकों को ये बैक दे रहे एफडी पर 8.5 प्रतिशत तक की ब्याज दर, देखें पूरी लिस्ट

Bank FD वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है। इसमें रकम डूबने का कोई खतरा नहीं होता है। निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 25 महीने से अधिक और 37 महीने से कम की एफडी पर 8.35 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इंडसइंड बैंक 19 महीने की एफडी पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 09:27 AM (IST)
Hero Image
Bank FD: वरिष्ठ नागरिकों को ये बैक दे रहे एफडी पर 8.5 प्रतिशत तक की ब्याज दर, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बैंक एफडी निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है। इसमें राशि डूबने का कोई खतरा नहीं होता है। एफडी खरीदते समय तय ब्याज मैच्योरिटी तक मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों जो कि जोखिम उठाना चाहते हैं। उनके लिए बैंक एफडी निवेश का एक अच्छा विकल्प है।

कौन-से बैंक एफडी पर दे रहे वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा ब्याज?

डीसीबी बैंक (DCB Bank)

निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 25 महीने से अधिक और 37 महीने से कम की एफडी पर 8.35 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। 37 महीने की एफडी पर बैंक 8.5 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। ये बैंक की ओर से किसी अवधि की एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दर में से एक है।

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank)

इंडसइंड बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 33 महीने और 39 महीने की एफडी पर 8 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। वहीं, 19 महीने और 24 महीने की एफडी पर ये ब्याज 8.25 प्रतिशत की है।

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: अपडेट हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए दिल्ली से मुंबई तक क्या है लेटेस्ट रेट

यस बैंक (Yes Bank)

यस बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 36 महीने से लेकर 60 महीने से कम की एफडी पर 8 प्रतिशत की ब्याज दी जाती है। वहीं, 18 महीने से लेकर 24 महीने से कम की एफडी पर 8.25 प्रतिशत का ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है।

बंधन बैंक (Bandhan Bank)

बंधन बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत की ब्याज 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष से कम की एफडी पर दी जा रही है। बंधन बैंक 500 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.35 प्रतिशत की ब्याजा दे रहा है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ओर से 751 दिनों से लेकर 1095 दिनों की एफडी पर 7.75 प्रतिशत की ब्याज दिया जा रहा है।

50,000 तक की मिलती है छूट

इनकम टैक्स रिटर्न में वरिष्ठ नागरिकों को बैंक एफडी पर मिली 50,000 रुपये तक की ब्याज पर छूट दी जाती है। इसके बाद 10 प्रतिशत टीडीसी कटता है।