MSSC: आ गई महिलाओं के लिए स्पेशल बचत योजना, जानिए ब्याज से लेकर मैच्योरिटी तक सभी डिटेल
Mahila Samman Savings Certificate केंद्र सरकार की महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट का उद्देश्य महिला बचत को बढ़ावा देना है। आइए जानते हैं इस योजना में ब्याज मैच्युरिटी और अधिकतम निवेश सीमा से जुड़ी सभी जानकारियां... (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 02 Apr 2023 09:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की ओर से महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट 2023 (Mahila Samman Savings Certificate 2023 (MSSC)) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस स्कीम में कोई भी महिला दो साल के लिए अधिकतम दो लाख रुपये का निवेश कर सकती है। इसमें ब्याज 7.5 प्रतिशत की होगी। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में....
MSSC पात्रता
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस योजना में कोई महिला ही निवेश कर सकती है। अगर लड़की नाबालिग है तो फिर उसके माता पिता आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य महिल बचत को बढ़ावा देना है।
MSSC में निवेश की अधिकतम सीमा
सरकार की ओर से MSSC में निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। इसमें कोई महिला एक साल में अधिकतम दो लाख रुपये का निवेश कर सकती है। वहीं, इस योजना में 1000 रुपये निवेश की न्यूनतम सीमा निर्धारित की गई है।
MSSC की ब्याज दर
इसमें निवेश करने पर निवेश को 7.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दी जाएगी। इसकी खास बात यह है कि इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।MSSC की मैच्युरिटी और भुगतान
MSSC एक सुरक्षित बचत योजना है। इसमें निवेश की मैच्युरिटी अवधि दो साल निर्धारित की गई है। इसके पूरे होने के बाद आप फॉर्म -2 (जहां (बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस) आपने MSSC खाता खुलावाया ) जमा करके भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।