Move to Jagran APP

कम बजट में करना चाहते हैं परफेक्ट Marriage प्लान, ये टिप्स आएंगे काम; वेन्यू हो या कैटरिंग सब इंतजाम होंगे चकाचक

Marriage Budget Planning वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। एक सर्वे के अनुसार इस साल लगभग 38 लाख से ज्यादा लोगों की शादियां होगी। ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह धूमधाम से शादी करें लेकिन सही प्लानिंग की वजह से शादी के समय कोई ना कोई परेशानियां आ जाती है। ऐसे में हमें शादी के खर्चों की प्लानिंग सोच-समझकर करनी चाहिए।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 24 Nov 2023 06:47 PM (IST)
Hero Image
कम बजट में करना चाहते हैं परफेक्ट Marriage प्लान,
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Marriage Planning: अब कई घरों में सजावट होगी, सगाई की अंगूठियां और शॉपिंग की तैयारी होगी। हम बात कर रहे हैं वेडिंग सीजन की। 23 नवंबर 2023 देवोत्थान एकादशी के दिन से भारत में वेडिंग सीजन (Wedding Season) का आगाज हो गया है। एक सर्वे के अनुसार इस साल लगभग 35 लाख से ज्यादा शादियां होने की संभावना होगी। वेडिंग सीजन 15 दिसंबर 2023 तक चलेगा और फिर जनवरी में दोबारा शुरू होगा जो 24 जुलाई तक चलेगा। इस सीजन में कई दुल्हे-दुल्हन शादी के बंधन में बंधवाने के लिए तैयार होंगे।

हर कोई धूमधाम से शादी करना चाहता है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी होता है पैसा और प्लानिंग। अगर प्लानिंग सहगी नहीं होती है तो आप जितना भी पैसा खर्च कर लें कहीं ना कही शादी के फंक्शन में परेशानी आ जाएगी। आज हम आपको शादी को बजट में रखने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे। इन टिप्स की मदद से जहां एक ओर बजट के भीतर शादी होगी वहीं अनुमानित खर्चों से भी यह आपको बचाएगा।

यह भी पढ़ें- Share Allotment क्या होता है, IPO में शेयर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

गेस्ट लिस्ट और वेन्यू

आपको सबसे पहले अपने गेस्ट लिस्ट तैयार करने की जरूरत है। हमेशा कोशिश करें कि आप लिमिटिड गेस्ट बुलाएं। अगर आप ज्यादा से ज्यादा मेहमान बुलाते हैं तो यह आपके शादी के बजट को प्रभावित करेगा। इसके अलावा आपको शादी का वेन्यू भी सेलेक्ट करना चाहिए। शादी में वेन्यू में सिलेक्शन के बाद आपको अपने बजट का अनुमान पता चल जाएगा।

अनुमान लगाया जाता है कि वे न्यू शादी के खर्चों का 20 फीसदी हिस्सा होता है। आपके वेडिंग प्लेस आपके बजट को सही भी कर सकता है और खराब भी कर सकता है। अगर आप शादी के लिए कोई सामुदायिक भवन को सेलेक्ट करते हैं तो यह होटल या रिसॉर्ट से काफी सस्ता पड़ सकता है।

बजट

आपको हमेशा शादी के लिए एक बजट बनाए रखना चाहिए। आप एक लक्ष्य बना कर चलें ताकि आप हर खर्चों के लिए बजट बना कर रख पाएं। आप शादी के हर समारोह के लिए अलग से बजट बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर कि अगर आपने खानपान के लिए 5 लाख रुपये का बजट सोचा है और वेन्यू के लिए 2 लाख रुपये का बजट सोचा है तो आप फिर उसके अंदर ही सोचेंगे।

अगर आप ऐसा बजट तैयार नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आप किसी जगह एक से ज्यादा खर्च कर सकते हैं तो दूसरी जगह आपको कम खर्च करना होगा। ऐसे में आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको शादी से पहले ज्यादा से ज्यादा चीजों की प्री-बुकिंग करना चाहिए। यह आपको काफी सस्ता पड़ेगा।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें।

वेडिंग सीजन में कई चीज महंगी हो जाती है या फिर कुछ चीज अवेलेबल नहीं होता है। इसे ऐसे समझिए कि वेडिंग सीजन में होटल मिलना काफी मुश्किल होता है या फिर काफी महंगा। ऐसे में अगर आप पहले से बुकिंग करते हैं तो यह वेडिंग सीजन से काफी सस्ता पड़ेगा। इसकी मदद से आप आसानी से काफी सेविंग कर पाएंगे।

वहीं, आपको शादी के खर्चों का अनुमान लगाना चाहिए। यह आपके बजट को सही करने में काफी मदद मिलेगा। इसके अलावा यह आपके वित्तीय हालात के बारे में बता पाएगा। शादी के बजट को लेकर एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि अगर मार्च में शादी होने वाली है तो आपको अगस्त में ही उसके लिए बुकिंग करवानी होती है। ऐसे में जहां मार्च में बुकिंग करने में आपको महंगा पड़ सकता है।

सेविंग

आपको हमेशा अपनी सेविंग को ध्यान में रखना चाहिए। शादी में कई तरह के खर्चे होते हैं। ऐसे में अगर आप अपने सेविंग के अनुसार बजट बना सकते हैं। वैसे एक्सपर्ट भी कहते हैं कि शादी में हमें बजट से अतिरिक्त राशि रखना चाहिए। कई बार शादी बजट से ऊपर जाती है। अगर ज्यादा सेविंग नहीं होती है तो आप इसका भी ध्यान रखना चाहिए कि आप शादी के लिए पैसों का व्यवस्था कहां से और कैसे करेंगे। अगर आप चाहें तो आप शादी के लिए लोन भी ले सकते हैं।

लोकल वेंडर सेलेक्ट करें

आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप शादी के फंक्शन के खर्चों के लिए लोकल वेंडर को सेलेक्ट करना चाहिए। यह आपको सही कीमतें पेश कर सकते हैं। अगर आप कैटरिंग के लिए कैटरर्स को सेलेक्ट करना चाहते हैं तो आप लोकल के साथ हाल में ही किसी के घर के फंक्शन में शामिल कैटर्स से भी संपर्क कर सकते हैं।

इसे ऐसे समझिए कि अगर आप इस साल किसी की शादी में जाते हैं और वहां का खाना अच्छा लगता है तो आप अपने घर की शादी के लिए उन कैटरर्स से संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह आप फोटोग्राफर या विडियोग्राफर को लेकर भी संपर्क कर सकते हैं।

एक्सपर्ट लोकल वेंडर सेलेक्शन के लिए इसलिए सलाह दिया जाता है ताकि किसी भी परेशानी के लिए आप तुरंत जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बैंक में बच्चे के नाम पर FD और RD में कैसे करें निवेश, यहां जानिए क्या है तरीका

बार्गेनिंग

आपको कोशिश करना चाहिए कि आप मोल-भाव के साथ ही सामान खरीदें। इसके अलावा आप सामान में लगे हिडन चार्ज को जरूर चेक करें। यह हिडन चार्ज आपको महंगा पड़ सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने मेहमान को किसी होटल या रिजॉर्ट में रुक वाते हैं तो आपको सर्विस चार्ज या लाउंड्री जैसे चार्ज के लिए तैयार रहने की जरूरत है।

आप जब भी कोई सामान खरीदते हैं तो आपको उसकी तुलना जरूर करनी चाहिए। ऐसे में आप सही रेट में सामान पा सकते हैं। हमें भले ही शादी में अपने बजट के हिसाब से ही इंतजाम करना चाहिए,लेकिन इसके साथ ही हमें क्वालिटी पर भी ध्यान देने की जरूरत है। आप शादी के लिए थोक सामान खरीदते हैं तो आपको सामान सस्ते में अच्छा मिल सकता है।

वेडिंग प्लानर

अब शादी के लिए कई लोग वेडिंग प्लानर हायर करते हैं। वेडिंग प्लानर शादी की थीम से लेकर कई और जिम्मेदारियां लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी शादी के लिए वेडिंग प्लानर हायर करने वाले हैं तो आपको अपने बजट का भी ध्यान रखना चाहिए।  आपको अनुभव और रिव्यू के आधार पर ही वेडिंग प्लानर को हायर करना चाहिए।  

कई वेडिंग प्लानर आपको आपके बजट तक में शादी का इंतजाम तो कर देते हैं पर बाद में वह परेशानी खड़ी कर देते हैं या फिर शादी में कोई ना कोई परेशानियां खड़ी कर देते हैं। इस वजह से आपको सही वेडिंग प्लेनर का सिलेक्शन करना काफी जरूरी है।