Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेडिट कार्ड बकाये पर Moratorium का फायदा, क्या आपको चुनना चाहिए यह विकल्प?

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 06:35 PM (IST)

    moratorium on credit card मोरेटोरियम लागू होने के बाद से बैंक अगले तीन महीनों के लिए कोई विलंब शुल्क नहीं लेंगे।

    क्रेडिट कार्ड बकाये पर Moratorium का फायदा, क्या आपको चुनना चाहिए यह विकल्प?

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह सभी टर्म लोन के भुगतान पर मोरेटोरियम अवधि तीन महीने के लिए और बढ़ा दी है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले, केन्द्रीय बैंक ने 1 मार्च, 2020 से 31 मई के बीच मोरेटोरियम की अवधि बढ़ाई थी। टर्म लोन में सभी तरह के रिटेल लोन शामिल होते हैं जैसे पर्सनल लोन, ऑटो लोन, होम लोन, कृषि टर्म लोन। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड बकाया पर भी मोरेटोरियम ऑप्शन का फायदा लिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम इस खबर में आपको क्रेडिट कार्ड के लिए RBI की मोरेटोरियम ऑप्शन के बारे में पांच बातें बता रहे हैं...

    1) यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल पर मोरेटोरियम ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको 31 अगस्त तक कुछ भी भुगतान नहीं करना है। ग्राहक को हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड बिल पर न्यूनतम देय राशि का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।

    2) मोरेटोरियम लागू होने के बाद से बैंक अगले तीन महीनों के लिए कोई विलंब शुल्क नहीं लेंगे। यदि आपने अपने क्रेडिट कार्ड पर 'ऑटो-पे-ऑप्शन' स्विच किया है, तो आपको इस नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए इसे बंद करना होगा।

    3) यदि आप अगस्त तक अपना क्रेडिट कार्ड बकाया नहीं चुकाते हैं तो आपका CIBIL स्कोर या क्रेडिट स्कोर प्रभावित नहीं होगा। बता दें कि CIBIL स्कोर आपके क्रेडिट हिस्ट्री के तीन अंकों का संख्यात्मक सारांश है। मतलब उन तीन अंकों से ही पता चलता है कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री कैसी है और आपको उसके बदौलत कितना लोन मिल सकता है। 

    4) मालूम हो कि इस अवधि के दौरान बैंक अनपेड ड्यूज के लिए ब्याज वसूलेंगे। 

    5) इसलिए, अगर COVID-19 के कारण आपके कैश फ्लो प्रभावित नहीं होता है, तो वित्तीय सलाहकार आपको ब्याज दरों के संचय से बचने के लिए समय पर आपके क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने की सलाह देते हैं।