Bank FD: छूट न जाए मौका, ये बैंक दे रहा एफडी पर 9 प्रतिशत तक ब्याज
Unity Small Finance Bank Increases FD Interest Rates 9% सावधि जमाओं में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये बैंक अधिकतम 9 प्रतिशत की ब्याज दर दे रही है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों बकाया ब्याज दर 9.25 प्रतिशत प्रति वर्ष के हिसाब से दिया जा रहा है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 17 Feb 2023 09:37 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। FD पर निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इससे बेहतर मौका नहीं मिलने वाला है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (यूनिटी बैंक) ने अपनी 2 करोड़ से कम की सावधि जमा (Fixed Deposit-FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बढ़ोतरी के बाद सामान्य निवेशकों को 9.00% प्रति वर्ष का जबरदस्त ब्याज मिलेगा और यह 1001 दिनों के लिए बुक किए गए सावधि जमा पर दिया जा रहा है।
सामान्य ब्याज दरों के अलावा, वरिष्ठ नागरिकों बकाया ब्याज दर 9.25 प्रतिशत प्रति वर्ष के हिसाब से दिया जा रहा है। वहीं, और सामान्य निवेशकों के लिए 181-201 दिनों और 501 दिनों के कार्यकाल के लिए 8.75 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है।
यूनिटी बैंक की नई FD दर
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड बैंक की नई FD दरों पर नजर डालें तो ये कुछ इस तरह से हैं...
7 से 14 दिनों में मेच्योर होने वाली सावधि जमाओं पर 4.50% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि यूनिटी एसएफबी भी 15 से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली जमाओं पर 4.75% की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 46 से 60 दिनों की अवधि वाली जमाओं पर 5.25% की ब्याज दर और 61 से 90 दिनों की अवधि वाली जमाओं पर 5.50% की ब्याज दी जा रही है। 91 से 180 दिनों के बीच मेच्योर होने वाले FD पर अब 5.75% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 181 और 201 दिनों के बीच की मेच्योरी वाली जमाओं पर अब 8.75% की दर से ब्याज मिलेगा।