NPS Rules: नए एनपीएस नियम से ग्राहकों को क्या होगा फायदा? SLW ऑप्शन से किन्हें मिलेगा लाभ, पता करें पूरी जानकारी
नेशनल पेंशन सिस्टम पैसे निकलने को लेकर हाल ही में कुछ बदलाव हुए हैं। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने व्यवस्थित एकमुश्त निकासी की सुविधा शुरू की है। जानिए इस नए एनपीएस नियम से एनपीएस ग्राहकों को क्या फायदा होगा और इसका लाभ किसे मिलेगा। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Mon, 06 Nov 2023 09:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में हाल ही में पैसों की निकासी को लेकर बदलाव हुआ है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PFRDA) ने सिस्टेमेटिक लंपसम निकासी (SLW) की सुविधा दी है।
इस सवुधा के बाद एनपीएस ग्राहकों को अपने सामान्य निकास के समय अपनी पसंद के अनुसार 75 वर्ष की आयु तक की अवधि के लिए मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर SLW के माध्यम से अपने पेंशन कोष का 60 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं। चलिए जानते हैं इस नए एनपीएस नियम से एनपीएस ग्राहकों को कैसे फायदा होगा।
क्या है SLW?
म्यूचुअल फंड में जैसे सिस्टेमेटिक निकासी प्लान (SWP) होता है ठीक वही सुविधा अब एनपीएस ग्राहकों को मिली है जिससे एनपीएस ग्राहक अपनी पसंदीदा रकम एक नियमित अंतराल पर व्यवस्थित रूप से निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: National Pension Scheme में हुआ बदलाव, अब एनपीएस ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए मिली ये सुविधा
कैसे होगा नए नियम का फायदा?
एनपीएस ग्राहकों को रिटायरमेंट के बाद की पूरी अवधि के लिए एन्यूटी से बंधे रहने के बजाय यह तय करने की अनुमति मिल जाएगी कि वे अपने पैसों को कितना और कब निकालना चाहते हैं।
SLW, सेवानिवृत्त लोगों को समय-समय पर नकदी प्रवाह प्राप्त करने, उनकी सेवानिवृत्ति के बाद की आय बढ़ाने और नियमित खर्चों को कवर करने की अनुमति देता है। इस निकासी विधि को एक बार चुना जा सकता है जिसका भुगतान एनपीएस ग्राहक की पसंद के अनुसार किया जाता है।