Move to Jagran APP

Provident Fund खाते में आया ब्‍याज का पैसा? जानिए कैसे चेक करें बैलेंस

Provident Fund Balance Check कई बार लोगों को अपने PF अकाउंट का बैलेंस पता करने में कंफ्यूजन होती है। लेकिन आप कुछ सिंपल से तरीकों को फॉलो कर ऑनलाइन तरीके से अपने PF अकाउंट के बैलेंस को जान सकते हैं।

By Abhishek PoddarEdited By: Updated: Sat, 04 Sep 2021 06:31 AM (IST)
Hero Image
आप कुछ सिंपल तरीके को फॉलो कर अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आपके Provident Fund Account में ब्‍याज का पैसा आया है या नहीं, इसका पता आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए PF अकाउंट का प्रबंधन करने वाली संस्था EPFO की ओर से कई ऐसी सुविधाएं दी जाती हैं, जिनसे आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से अपने PF अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं। आप EPFO की वेबसाइट के जरिए अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप उमंग ऐप के जरिए भी अपने PF अकाउंट के बैलेंस का पता लगा सकते हैं। आइये जानते हैं कि दोनों तरीकों से अपने बैलेंस को कैसे चेक कर सकते हैं।

EPFO की वेबसाइट से

ऑनलाइन तरीके से अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको, EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको EPFO पोर्टल के ‘Our Services’ के विकल्प में क्लिक कर ‘For Employees’ के ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा, वहां पर आपको पासबुक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। वहां पर आप अपना UAN और पासवर्ड डाल कर अपने पासबुक में PF अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया के लिए यूजर्स के UAN का एक्टिव होना और PF खाते से लिंक होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें 

PF Balance बताने वाला नंबर हुआ आउट ऑफ ऑर्डर, EPFO के सदस्‍य हो रहे परेशान

उमंग ऐप के जरिए

आप m-epf या फिर UMANG ऐप के माध्यम से भी अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ऐप को इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद आपको ऐप के मेंबर वाले ऑप्शन में जाना होगा। वहां पर आपको बैलेंस/पासबुक के ऑप्शन को चुनना होगा। यहां पर आपको अपना UAN और मोबाइल नंबर इंटर करना होगा, जिसके बाद आपका PF बैलेंस दिख जाएगा।

हालांकि PF अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल सर्विस और SMS सर्विस भी उपलब्ध हैं पर खबर लिखे जाने तक दोनों ही सर्विस काम नहीं कर रहीं थीं।