Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

FD Rate Hike: PNB ने ग्राहकों को दिया नए साल का जबरदस्त तोहफा, एफडी और सेविंग अकाउंट पर मिलेगा तगड़ा ब्याज

सरकारी बैंक पीएनबी ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किए हैं। इसके बाद पीएनबी की एफडी पर तगड़ा रिटर्न मिलने रहा है। आइए जानते हैं कि ये बदलाव कहां-कहां हुए हैं और अब आपको पहले से कितना ब्याज मिलेगा।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 02 Jan 2023 06:46 PM (IST)
Hero Image
PNB hikes interest rates on savings accounts and FDs

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PNB Interest Rate: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) में है तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है। सावधि जमा के ग्राहकों को विभिन्न अवधियों पर 50 आधार अंकों तक की वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके अलावा पीएनबी ने बचत खातों पर ब्याज दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि की है।

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी ऋणदाता, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बचत खातों और 2 करोड़ से कम के सावधि जमा खातों (PNB FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं। नई दरों के लागू होने के बाद पीएनबी के बचत खातों (PNB Savings Account) पर 25 आधार अंकों की वृद्धि हुई है, जबकि सावधि जमा के ग्राहकों को 50 बेसिस प्वॉन्टस तक की वृद्धि देखने को मिलेगी।

पीएनबी बचत खाते की ब्याज दरें

10 लाख रुपये से कम बचत खाते की शेष राशि पर पहले जैसी 2.70% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलती रहेगी। बचत खाते की शेष राशि 10 लाख रुपये से अधिक और 100 करोड़ रुपये से कम होने पर, पीएनबी 2.75% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। PNB 100 करोड़ रुपये और उससे अधिक के बचत खाते पर 3.00% प्रति वर्ष ब्याज देगा।

पीएनबी एफडी दरें

7 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.50% ब्याज मिलती रहेगी, जबकि 46 से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.50% ब्याज मिलेगी। बैक 180 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 5.50% की ब्याज दर देना जारी रखेगा। बैंक ने 1 वर्ष से 665 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर ब्याज दर को 45 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.30% से 6.75% कर दिया है।

666 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.25% की ब्याज दर जारी रहेगी, लेकिन 667 दिनों से 2 साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.75% की ब्याज दर मिलेगी। पहले इस पर 6.30% की दर से ब्याज मिलता था। इस तरह देखें ब्याज में 45 बीपीएस बढ़ोतरी की गई है। बैंक ने दो साल से अधिक और तीन साल तक की सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की वृद्धि की है। अब इन 6.25% की जगह 6.75% ब्याज मिलेगा। तीन साल से अधिक की अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.50% ब्याज मिलता रहेगा।

इन एफडी पर बरस रहा पैसा

666 दिनों की सावधि जमा अवधि पर पीएनबी अधिकतम 7.25% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.05% ब्याज ऑफर कर रहा है। 2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू जमा पर 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 50 आधार अंकों (बीपीएस) का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 वर्ष तक की अवधि के लिए लागू मानक दरों के ऊपर 80 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

ये भी पढ़ें-

Interest Rate Hike: इन बैंकों के ग्राहक हो जाएं तैयार, पहले से ज्यादा ढीली होगी जेब; देना होगा तगड़ा ब्याज

Loan के लिए आपको मना नहीं करेंगे बैंक, किया ये काम तो नहीं होगी कोई परेशानी