PNB ने 'सुगम फिक्स्ड डिपॉजिट' स्कीम में किया बदलाव, निवेश करने से पहले जान लें सभी डिटेल
पीएनबी के यूजर्स ‘सुगम फिक्स्ड डिपॉजिट’ स्कीम के तहत अब 100 करोड़ रुपये तक निवेश नहीं कर पाएंगे। बैंक ने अब निवेश करने की सीमा में बदलाव कर दिया है। आइए इस योजना के बारे में जानते हैं...
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 14 May 2023 07:30 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 'सुगम फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम में अब निवेश करने की लिमिट तय कर दी है। अब ग्राहक अपने मन से जितना चाहें उतना पैसा इस स्कीम में नहीं लगा सकते हैं। पीएनबी के नए नियम के मुताबिक इस स्कीम में अब आप अधिकतम 10 लाख रुपये ही निवेश कर सकते हैं।
मौजूदा निवेशकों का क्या होगा?
पीएनबी के इस नए नियम के बाद बैंक में इस स्कीम में मौजूदा निवेशकों में उलझन पैदा हो गई थी, लेकिन बैंक ने स्पष्ट जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा अकाउंट होल्डर्स जिन्होंने अपने एफडी की मैच्योरिटी के लिए ऑटो रिन्यूएल का ऑप्शन चुना था, उनकी एफडी तय पीरियड के लिए रिन्यू हो जाएगी। इस पर पहले से तय किया हुआ इंटरेस्ट रेट ही लागू होगा।
क्यों है ये स्कीम पॉपुलर?
पीएनबी ग्राहकों के बीच इस स्कीम ने अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस स्कीम में पहले लिमिट 100 करोड़ रुपये थी, जिसे अब बदलकर अब 10 लाख कर दिया गया है। यह स्कीम बैंक के ग्राहकों के बीच इसलिए प्रचलित है, क्योंकि इस स्कीम में निवेशकों को मैच्योरिटी से पहले पैसे निकाले पर कोई पेनाल्टी नहीं लगता। बैंक ने इस स्कीम में न्यूनतम लिमिट 10,000 रुपये रखी है।