Post Office की इन स्कीम में अब होगी पहले से अधिक कमाई, मिलेगा इतना ब्याज
Post Office New Small Savings Interest Rate केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज को एक बार फिर बढ़ा दिया है। इसके बाद लोगों को पोस्ट की योजनाओं पर 8 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 31 Dec 2022 01:38 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की ओर से छोटी बचत योजनाओं की ब्याज में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसका फायदा उन लोगों को अधिक होगा, जो बचत करने के लिए सरकारी बचत योजनाएं जैसे किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और पोस्ट की टर्म डिपाजिट पर निर्भर करते हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद जमाकर्ताओं को छोटी बचत योजनाओं पर आठ प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है। 2022 में सरकार की ओर से सितंबर के बाद दिसंबर में लगातार दूसरी तिमाही में ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। इससे पहले सरकार ने आखिरी बार जनवरी 2019 में ब्याज दर में इजाफा किया गया था।
छोटी बचत योजनाओं पर जनवरी- मार्च 2023 के लिए नई ब्याज दरें
- एक साल के टर्म डिपाजिट - 6.6 प्रतिशत
- दो साल के टर्म डिपाजिट - 6.8 प्रतिशत
- तीन साल के टर्म डिपाजिट - 6.9 प्रतिशत
- पांच साल के टर्म डिपाजिट - 7.0 प्रतिशत
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (NSC) - 7.0 प्रतिशत
- किसान विकास पत्र (KVP) - 7.2 प्रतिशत
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) - 8.0 प्रतिशत