Post Office PPF: मात्र 500 रुपये सालाना से शुरू करें निवेश, पाएं बेहतर ब्याज और टैक्स का फायदा, जानें इस सरकारी स्कीम के बारे में
अगर आप असंगठित क्षेत्र के कामगार हैं और अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहेहैं तो आपके लिए Post Office PPF स्कीम सबसे बेहतर विकल्पों में से एक साबित हो सकती है। इसके तहत जमाकर्ता को सालाना 7.1 फीसद का ब्याज लाभ हासिल होता है।
By Abhishek PoddarEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 08:06 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन को सही से मैनेज करने के लिए और खर्चों को सही से चलाने के लिए हर एक के लिए रिटायरमेंट प्लान करना काफी जरूरी होता है। नौकरीपेशा व्यक्तियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन सुविधा का लाभ हासिल होता है, पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पास ऐसी कोई सुविधा नहीं होती। ऐसे में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को रिटायरमेंट या बुढ़ापे के वक्त अपने रोजाना खर्चों को मैनेज करने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। यदि आप भी ऐसी ही कटेगरी में आते हैं और अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इंडियन पोस्ट की PPF (Public Provident Fund) स्कीम आपके लिए एक सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। आइये जानते हैं इस स्कीम के बारे में।
कौन खोल सकता है अकाउंटपोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक जो कि बालिग है अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा किसी नाबालिग व्यक्ति का खाता भी उसके अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
कितना कर सकते हैं निवेशआप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सालाना कम से कम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। वहीं इसके तहत निवेश की अधिकतम रकम 1.50 लाख रुपये है। इसके तहत जमाकर्ता आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत कटौती के लिए भी पात्र होते हैं।
क्या है इंट्रेस्ट रेटमौजूदा वक्त में इस योजना के तहत निवेश करने पर जमाकर्ता को सालाना 7.1 फीसद ब्याज दर का लाभ हासिल होता है। हर एक वित्तीय साल के अंत में ब्याज को जमाकर्ता के खाते में जमा कर दिया जाता है। इसके अलावा इसके तहत हासिल होने वाला ब्याज इनकम टैक्स के दायरे से बाहर होता है।
मेच्योरिटी पीरियड आप इसके तहत 15 साल तक निवेश कर सकते हैं, इसके बाद आपका खाता मेच्योर हो जाएगा। हालांकि इसमें खाता खुलवाने वाले साल को नहीं गिना जाता है।