Post Office Saving Schemes: एक बार पैसा लगाने के बाद घर बैठे होगी कमाई, ब्याज इतना कि बैंक भी हो जाते हैं फेल
क्या आप चाहते हैं कि एक बार पैसा लगाने के बाद आपको इधर-उधर भटकना न पड़े और आपके निवेश पर बेहतर मुनाफा मिलता रहे। अगर आप सही जगह निवेश करते हैं तो आपका निवेश सुरक्षित भी रहेगा और आपको ब्याज भी अच्छा मिलेगा।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 01:43 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Post Office Savings Schemes: कम पैसे का निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने की तमन्ना हर किसी को होती है। लोग इसके लिए कई बार गलत चीजों का सहारा भी लेते हैं। इससे उन्हें न सिर्फ नुकसान उठाना पड़ता है, बल्कि वे कानूनी पचड़े में भी फंस जाते हैं। बैंक एफडी और शेयर बाजार भी निवेश का अच्छा माध्यम हैं लेकिन जहां बैंक एफडी में ब्याज दरें बहुत आकर्षक नहीं रह गई हैं, वहीं रिस्की इंस्ट्रूमेंट होने के कारण शेयर बाजार को लेकर अधिकतर लोगों में एक झिझक रहती है।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhXअगर आप एक बार पैसा लगाकर घर बैठे बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की योजनाओं (Post Office Saving Schemes) में निवेश करना चाहिए। एक सुरक्षित निवेश के रूप में डाकघर की सेविंग स्कीम्स आम लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय रही हैं। हाल ही में सरकार ने इनकी ब्याज दरें और भी बढ़ा दी हैं। जिन जमाओं में ब्याज दरों में वृद्धि हुई है वे हैं डाकघरों में 2 और 3 साल की सावधि जमाएं, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), किसान विकास पत्र (KVP), डाकघर मासिक आय खाता आदि।
सुरक्षित निवेश का सुगम जरिया
पोस्ट ऑफिस की योजनाएं उन व्यक्तियों को निवेश का बेहतरीन अवसर देती है जो अधिक रिस्क लेना पसंद नहीं करते। इंडिया पोस्ट की योजनाएं सरकार के समर्थन से चलाई जाती हैं। वे अधिक सुरक्षित होती हैं, इसके अलावा इनमें निवेश करने पर आयकर की धारा 80सी के तहत कर में छूट भी मिलती है।
अब पहले से मिलेगा अधिक ब्याज
इससे पहले छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को 2021-22 की पहली तिमाही के दौरान संशोधित किया गया था। उस समय सरकार ने इन योजनाओं पर ब्याज घटा दिया था। लेकिन इस बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 1 अक्टूबर से लागू हो गई हैं।
किस योजना में कितना मिल रहा है ब्याज
- डाकघर की 2-वर्ष की एफडी पर मिलने वाले ब्याज में 20 आधार अंकों की वृद्धि की गई है और अब ब्याज दर 5.7 प्रतिशत हो गई है। पहले इन पर 5.5 प्रतिशत ब्याज मिल रहा था।
- डाकघर 3-वर्षीय सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर 30 आधार अंकों की वृद्धि हुई है। इस पर ब्याज 5.5 प्रतिशत से 5.8 प्रतिशत हो गई है।
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings scheme) के तहत अब आपको 7.4 प्रतिशत के जगह 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
- मासिक आय योजना (Monthly Income Scheme-MIS) पर अब 6.7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है, जबकि पहले यह 6.6 प्रतिशत थी। इसमें 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है।
- सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।