Move to Jagran APP

SBI, ICICI और HDFC Bank में RD पर कितना मिल रहा ब्याज,यहां देखें पूरी लिस्ट

Latest RD interest rate मौजूदा समय में लगभग सभी बैंकों की ओर से आरडी पर 7 प्रतिशत से अधिक का ब्याज दिया जा रहा है। आरडी सुरक्षित निवेश का एक अच्छा विकल्प है। इसमें हर महीने निवेश करना होता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें एफडी के मुकाबले कम और सेविंग अकाउंट की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 17 Sep 2023 09:45 AM (IST)
Hero Image
SBI की ओर से अधिकतम 7 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट को सुरक्षित निवेश के सबसे अच्छे विकल्पों में गिना जाता है। इसकी मदद से कोई भी निवेशक लंबी अवधि के दौरान एक बड़ा फंड एकत्रित कर सकता है। इसमें बैंक के किस्त की तरह हर महीने निवेश करना होता है। आपकी जमा की हुई राशि पर बैंक की ओर से ब्याज दिया जाता है।

आरडी की खास बात यह है कि इस पर ब्याज सेविंग अकाउंट्स से ज्यादा और एफडी यी फिक्स्ड डिपॉजिट से कम होता है।

ये भी पढ़ें-  Mutual Funds में निवेश करने का बना रहे हैं प्लान, एक्सपेंस रेश्यो के साथ देखें ये भी फैक्टर्स

कौन-सा बैंक RD से सबसे ज्यादा ब्याज?

एसबीआई (SBI)

एसबीआई की ओर से अपने ग्राहकों को एक साल से लेकर 10 साल की आरडी ऑफर की जा रही है। इस पर 6.50 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। सबसे अधिक ब्याज दो साल से लेकर 3 साल से कम की आरडी में दी जा रही है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक की ओर से निवेशकों को 6 महीने से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर की जा रही है। इस पर निवेशकों को 4.50 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। सबसे अधिक 7.10 प्रतिशत का ब्याज 15 महीने की आरडी पर दिया जा रहा है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा भी 6 महीने से लेकर 10 साल तक की आरडी ऑफर की जा रही है। इसमें निवेशकों को 4.75 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। सबसे अधिक ब्याज 15,18,21 और 24 महीने की आरडी पर ऑफर दिया जा रहा है।

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

इंडसइंड बैंक की ओर से 12 महीने से लेकर 10 साल की आरडी पर 7 से लेकर 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 12,15, 18,21 और 24 महीने की आरडी पर अधिकतम 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।