Retirement Schemes: रिटायरमेंट के बाद ये 5 स्कीम बनेंगी बुढ़ापे की लाठी, नहीं होगी पैसों की कमी
Best Retirement Scheme हम नौकरी करते वक्त हमेशा रिटायरमेंट को लेकर टेंशन में रहते हैं। हम चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी हमारी इनकम जारी रहे। रिटायरमेंट के बाद भी इनकम जारी रहे इसके लिए आज हम आपको 5 इन्वेस्टमेंट स्कीम के बारे में बताएंगे। इनमें निवेश करके आप अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में हम किसी पर फाइनेंशियल रूप से डिपेंड नहीं होना चाहते हैं। ऐसे में खुद को वित्तीय तौर पर मजबूत रखने के लिए हम सेविंग के साथ कई बातों का ध्यान रखते हैं।
लेकिन, कई बार हमें रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को लेकर टेंशन हो जाती है। रिटायरमेंट के बाद भी हम चाहते हैं कि हमारे पास हर महीने सैलरी के तौर पर कोई ना कोई इनकम आती रहे।रिटायरमेंट (Retirement Scheme) के बाद भी इनकम को जारी रखने के लिए मार्केट में कई स्कीम हैं। इन स्कीम में निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित और इनडिपेंडेंट बना सकते हैं।
आज हम आपको 5 स्कीम के बारे में बताएंगे जो आपके फ्यूचर को सिक्योर करने में मदद करेगी।
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
रिटायरमेंट के बाद आप चाहते हैं हर महीने आपको पेंशन का लाभ मिलता रहे तो इसके लिए आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को चुन सकते हैं। इस स्कीम में आपको निवेश करना है और 60 साल के बाद एनपीएस फंड से 60 फीसदी की राशि एकमुश्त और 40 फीसदी पेंशन के तौर पर मिलती है।
पहले इस स्कीम का लाभ केवल सरकारी कर्मचारियों को मिलता था पर अब इसका लाभ प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिलता है।