Move to Jagran APP

Saving Tips: क्‍या है बचत करने का 50-30-20 फॉर्मूला, जो आपको बना सकता है करोड़पति

बहुत से लोग मानते हैं कि नौकरी करके अमीर नहीं बना सकता है। आपने अक्सर मोटिवेशनल स्पीकर को भी बोलते सुना होगा कि नौकरी सिर्फ आपकी सब्जी बदल सकती है। आज गोभी की बनी है कल भिंडी की परसों परवल की। वह आपको अमीर नहीं बना सकती। लेकिन आप नौकरी करके भी अमीर बन सकते हैं। आपको बस 50-30-20 फॉर्मूला फॉलो करना होगा।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 13 May 2024 11:30 PM (IST)
Hero Image
अमीर बनने से मतलब कम से कम करोड़पति बनने से है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बहुत से लोग मानते हैं कि नौकरी करके अमीर नहीं बना सकता है। आपने अक्सर मोटिवेशनल स्पीकर को भी बोलते सुना होगा कि नौकरी सिर्फ आपकी सब्जी बदल सकती है। आज गोभी की बनी है, कल भिंडी की, परसों परवल की। लेकिन, अमीर आप सिर्फ बिजनेस करके बन सकते हैं। लेकिन, आप नौकरी करके भी अमीर बन सकते हैं।

अमीर बनने से यहां मतलब कम से कम करोड़पति बनने से है। नौकरी से अमीर बनने के लिए आपकी आमदनी कम से कम 20,000 रुपये प्रति महीना होनी चाहिए। फिर आपको 50-30-20 फॉर्मूला फॉलो करना होगा।

क्या है 50-30-20 नियम?

अगर 50-30-20 रूल ऑफ मनी पर अमल करना है, तो आपकी सैलरी कम से कम 20 हजार रुपये महीना होनी चाहिए। इसका मतलब कि आपको अपनी मूलभूत जरूरतों पर वेतन का 50 फीसदी हिस्सा खर्च करना है। इसमें रूम का रेंट देना, EMI भरना और घर का राशन लाने जैसी चीजें शामिल हैं। सैलरी के 30 फीसदी से शौक पूरा कर सकते हैं। जैसे कि फिल्म देखना, फैमिली को ट्रिप पर ले जाना या फिर कपड़े-लत्ते खरीदना।

अब आपकी सैलरी का 20 फीसदी हिस्सा बचेगा, जो आखिर में आपको अमीर बनाएगा। मान लेते हैं कि आप 20-22 साल के नौजवान हैं। अभी आपने अपना करियर शुरू ही किया है और आपका वेतन सिर्फ 20 हजार ही है। इसका 20 प्रतिशत होगा 4 हजार और साल में 48 हजार रुपये। आपको इस पैसे को लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है। यह स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, सेविंग फंड, एफडी कुछ भी हो सकता है, जहां अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना हो।

कितना मिल सकता है रिटर्न?

अगर आपकी सैलरी बढ़ती है, तो आप उसके साथ निवेश की रकम भी बढ़ सकते हैं। जरूरी खर्चों के बाद जो पैसे बचे, उसे भी निवेश कर सकते हैं। अब मान लेते हैं कि आपने म्यूचुअल फंड में 10,000 रुपये प्रति महीना की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) की है। आपको औसतन 15 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस हिसाब से अगर आप 15 साल निवेश करते हैं, तो आपको पूरे 24 लाख रुपये जमा करने होंगे।

इस पर आपको 1 करोड़ 28 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा यानी आपको कुल 1 करोड़ 52 लाख रुपये मिलेंगे। अगर आप इतनी रकम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करेंगे, तो 15 साल बाद आपके हाथ तकरीबन 51 लाख रुपये आएंगे। वहीं, लो रिस्क वाले में 72 लाख रुपये, मिड रिस्क फंड में 1.74 करोड़ रुपये और हाई रिस्क वाले फंड में 3.68 करोड़ रुपये मिल सकता है।

अगर सैलरी 20 हजार से कम है...

अगर आपकी सैलरी 20 हजार से कम है, तो इस महंगाई के जमाने में आपके लिए बचत करना मुश्किल होगा। आप अपने जरूरी खर्च ही नहीं पूरा कर पाएंगे। इस स्थिति में आपको अपनी कमाई बढ़ानी होगी। आप कोई पार्टटाइम काम भी कर सकते हैं, जिससे आपको अतिरिक्त आमदनी हो। आप इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं।

हालांकि, इसके लिए आपके भीतर कोई एक अच्छी स्किल होनी चाहिए। उसे आप इंटरनेट की मदद से ही बेहतर करके अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको थोड़ा वक्त देना होगा। एक बार आपके पास जरूरी खर्चों के बाद बचत होने लगी, तो आप उसे लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं और अमीर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Money Saving Tips: सैलरी कम है बचत नहीं कर सकते, ऐसा सोचते हैं तो गलत हैं आप