Savings Account में पैसे रखने वालों को होगा फायदा, ये बैंक दे रहे हैं ज्यादा ब्याज
सेविंग अकाउंट में पैसे रखने वाले ज्यादातर लोग ज्यादातर लोग उस रकम पर मिलने वाले ब्याज पर ध्यान नहीं देते लेकिन आज हम आपको उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज दर दे रहे हैं।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 09 Jun 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: भारत में अधिकतम लोगों के पास बैंक में सेविंग अकाउंट है। ज्यादातर लोग अपना पैसा सेविंग अकाउंट में ही रखते हैं चाहें बैंक उस रकम पर कितना भी ब्याज दर क्यों न दें। मुनाफा कमाने के लिए लोग अपना पैसा शेयर बाजार या म्युचुअल फंड में डालते हैं।
आपको बता दें कि सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर की कैलकुलेशन प्रतिदिन के क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर होती है। खाताधारक के अकाउंट में सेविंग अकाउंट का ब्याज हर महीने या तिमाही में एक बार जमा किया जाता है। यह ब्याज कितनी होगी यह आपके सेविंग अकाउंट में रखें रकम पर निर्भर करेगी। आज हम आपको ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज दर ग्राहकों को दे रहे हैं।
SBI
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सेविंग इंटरेस्ट रेट के अनुसार बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में 10 करोड़ रुपये तक बैलेंस रखने पर 2.70 फीसदी का ब्याज दर देता है। वहीं 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि पर बैंक 3 फीसदी का ब्याज दर देता है।
HDFC Bank
देश का सबसे बड़ा निजी बैंक एचडीएफसी के सेविंग इंटरेस्ट रेट के अनुसार बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में 50 लाख रुपये से कम बैलेंस रखने पर 3 फीसदी का ब्याज दर देता है। वहीं 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि पर बैंक 3.50 फीसदी का ब्याज दर देता है।ICICI Bank
देश का बड़े निजी बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग इंटरेस्ट रेट के अनुसार बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में दिन के अंत में 50 लाख रुपये से कम बैलेंस रखने पर 3 फीसदी का ब्याज दर देता है। वहीं दिन के अंत में 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि पर बैंक 3.50 फीसदी का ब्याज दर देता है।