Move to Jagran APP

SBI FD में निवेश का बढ़िया मौका, शुरू हुई 400 दिन वाली Amrit Kalash Deposit स्कीम, जानें कितना मिल रहा ब्याज

SBI FD Rates Hike 2023 भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए खास FD की शुरुआत की है। इस Amrit Kalash Deposit नाम से जाना जा रहा है। इसमें जमा रकम पर निवेशकों को ज्यादा मुनाफा मिलने वाला है। साथ ही यह 400 दिन वाली स्कीम है। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 17 Feb 2023 12:23 PM (IST)
Hero Image
SBI Started 400 Days Amrit Kalash Deposit FD Scheme, Know Interest Rate
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश में निवेश की आदत को बढ़ाने के लिए खास 400 दिन वाली सावधि जमा (Fixed Deposit-FD) स्कीम लेकर आई है। अमृत कलश डिपॉजिट (Amrit Kalash Deposit) के नाम से शुरू की गई इसे स्कीम में 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। घरेलू और NRI दोनों तरह के ग्राहकों के लिए शुरू की गई यह स्कीम केवल 31 मार्च, 2023 तक के लिए मान्य है, यह 15 फरवरी से लागू हो गई है। साथ ही सीनियर सिटिजन के लिए इस स्कीम में 7.60 फीसद की ब्याज दर दी जा रही है।

दूसरी तरफ, भारतीय स्टेट बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में 5 बीपीएस से 25 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की है। इसमें सामान्य जमा के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक की FD पर भी दरों को बढ़ाया गया है।

SBI FD की नई दर

नई दरों के अनुसार, एभारतीय स्टेट बैंक द्वारा 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागिरकों को 3.00 प्रतिशत से लेकर 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 3.50 से लेकर 7.50 प्रतिशत तक की ब्याज मिल रही है।

बैंक द्वारा अधिकतम ब्याज 2 साल से लेकर 30 महीनों से कम की एफडी पर दिया जा रहा है, जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है।

जमा रकम  सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर

7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक

3.00 3.50 
46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक - 4.50  5.00
180 दिनों से लेकर 210 से कम 5.25  5.75 
 211 दिनों से लेकर 1 साल तक  5.75  6.25 
1 साल से लेकर 2 साल से कम तक   6.80  7.30 
2 साल से लेकर 3  साल से कम  7.00  7.50 
3 साल से लेकर 5 साल से कम तक  6.50  7.00 
5 साल से लेकर 10 साल तक  6.50  7.50 

बढ़ चुकी है EMI Landing Rate

जानकारी के लिए बता दें कि SBI ने निधि आधारित उधार दर (MCLR) की सीमांत लागत को 10 आधार अंकों (bps) तक बढ़ा दिया है। इसका असर ये होगा कि ऑटो और होम जैसे लोन को लेना महंगा हो गया है।

ये भी पढ़ें-

Bank Account हो गया है बंद और नहीं निकाल पा रहे पैसा, जान लीजिए ये तरीका; आसानी से मिल जाएगी पूरी रकम

ITR Form: 1 अप्रैल से आ रहे हैं नए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म, करदाता ऐसे उठा सकते हैं फायदा