Move to Jagran APP

SBI Amrit Kalash Scheme: एसबीआई के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब इस महीने तक एफडी पर मिलेगा तगड़ा ब्याज

SBI Special FD Scheme देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) अपने ग्राहकों के लिए कई स्पेशल एफडी स्कीम चला रहा है। एक बार फिर से एसबीआई (SBI) ने अपनी वीकेयर स्पेशल एफडी और अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash Scheme) में निवेश की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। अब 30 सितंबर 2024 तक इन स्कीम में निवेश किया जा सकता है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 09 Apr 2024 04:16 PM (IST)
Hero Image
SBI Amrit Kalash Scheme: एसबीआई के ग्राहकों के लिए खुशखबरी
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े पब्लिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कस्टमर को खुशखबरी दे दी है। दरअसल, बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई स्पेशल एफडी (SBI Special FD Scheme) चला रहा है।

इन एफडी स्कीम में एसबीआई वीकेयर स्पेशल एफडी (SBI Wecare FD Scheme) और एसबीआई अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash Scheme) भी शामिल है।

बैंक ने आज इन एफडी में निवेश करने की समयसीमा को बढ़ा दिया है। अब निवेशक 30 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं। इसका मतलब है कि निवेशकों को 30 सितंबर तक इस स्कीम में ज्यादा ब्याज मिलेगा।

एसबीआई वीकेयर स्पेशल एफडी

एसबीआई के वीकेयर स्पेशल एफडी में बाकी एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज का लाभ मिलता है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन को 7.50 फीसदी की दर से हिसाब से ब्याज मिलता है।

अब निवेशक इस स्कीम में 30 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन को 2 से 3 साल के टेन्योर में ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है। इसमें 5 से 10 साल तक निवेश किया जा सकता है। इस स्की में ब्याज स्थिर नहीं रहता है।

यह भी पढ़ें- Paytm की सर्विस को लेकर अब भी है कन्फ्यूजन, यहां जानें क्या कर सकते हैं क्या नहीं

एसबीआई अमृत कलश स्कीम

एसबीआई की अमृत कलश स्कीम एक स्पेशल एफडी स्कीम है। इस एफडी का टेन्योर 400 दिन का होता है। इसमें निवेशक को 7.10 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। बता दें कि स्कीम में ब्याज का पैसा मैच्योरिटी के बाद मिलता है।

अगर निवेशक मैच्योरिटी से पहले निकासी करता है तो जमा राशि पर 0.50 से 1 फीसदी तक की राशि ब्याज जुर्माने के तौर पर काट लिया जाएगा। इस स्कीम में भी 30 सितंबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- ITR फाइलिंग हो चुकी है शुरू, क्या अब भी FY24 के लिए बदल सकते हैं अपना Tax Regime?