Move to Jagran APP

SBI 'अमृत-कलश' स्कीम है निवेश का सिक्योर ऑप्शन, सीनियर सिटिजन के साथ आम नागरिकों को भी मिलता उच्च ब्याज का लाभ

निवेश के लिए फिक्सड डिपॉजिट काफी अच्छा ऑप्शन है। इसमें न ही कोई रिस्क होता है साथ ही अच्छा रिटर्न भी मिलता है। कई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम चलाया है। हम आपको देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एफडी स्कीम के बारे में बताएंगे। इस स्कीम में निवेशक को उच्च ब्याज का लाभ मिलता है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sat, 09 Nov 2024 04:03 PM (IST)
Hero Image
SBI 'अमृत-कलश' स्कीम में मिलता उच्च ब्याज
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप निवेश करना चाहते हैं पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit-FD) काफी अच्छा ऑप्शन है। सभी बैंक अपने ग्राहकों को एफडी की सुविधा देता है। कई बैंक ने एफडी स्पेशल स्कीम (FD Special Scheme) भी लॉन्च की है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर के लिए स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश (Amrit Kalash) लॉन्च किया है। इस एफडी स्कीम में ग्राहकों को उच्च ब्याज का लाभ मिलता है। हम आपको इस आर्टिकल में इस एफडी स्कीम के बारे में बताएंगे।

एसबीआई अमृत कलश एफडी

भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश एफडी में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन को एफडी पर 7.60 फीसदी और आम नागरिक को 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस एफडी स्कीम 400 दिन तक निवेश कर सकते हैं। ये एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम है।

इस एफडी स्कीम में आप 2 करोड़ रुपये तक की एफडी करवा सकते हैं। इसके अलावा इसमें कस्टमर इंटरेस्ट पेमेंट का टेन्योर खुद सेलेक्ट करता है यानी मासिक, द्विमासिक और छहमाही में से कब ब्याज भुगतान हो इसका चयन ग्राहक द्वारा होता है। इस एफडी की खास बात है कि इसमें लोन की सुविधा भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: Virtual Credit Card से डिजिटल पेमेंट करना होगा आसान, पहले फायदे और नुकसान जानें फिर करें इस्तेमाल

कैसे करें आवेदन

एसबीआई की इस स्कीम में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको बैंक के ब्रांच जाना होगा। वहीं, ऑनलाइन नेटबैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिये भी निवेश किया जा सकता है।

नीचे की इमेज में हमने आपको बताया है कि भारतीय स्टेट बैंक एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है।

यहां भी कर सकते हैं निवेश

अमृत कलश एफडी के अलावा निवेश के लिए 'अमृत वृष्टि'एफडी भी काफी अच्छा स्कीम है। इस स्कीम में सालाना 7.25 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं, सीनियर सिटिजन को 7.75 फीसदी की दर से इंटरेस्ट ऑफर होता है। इस स्कीम में भी 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है।

एसबीआई का 'वीकेयर' भी स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम है। इस स्कीम में 5 साल से ज्यादा समय के एफडी पर 50 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त ब्याज मिलता है।

यह भी पढ़ें: Vegetable Price Hike: एक बार फिर बिगड़ा रसोई का बजट, प्याज के बाद लहसुन ने दिया आम जनता को झटका