SBI vs HDFC vs Axis Bank: किस बैंक में निवेशकों को मिल रहा FD पर सबसे अधिक ब्याज, जानिए लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट
SBI vs HDFC vs Axis Bank FD Rate मौजूदा समय में बैंकों की ओर से एफडी पर आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में आप भी अगर एफडी करने का मन बना रहे हैं तो हम आपको देश के तीन बड़े बैंक एसबीआई एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक की एफडी पर ब्याज दरों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 08 Jul 2023 03:15 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मई 2022 में रेपो रेट बढ़ाने के बाद से लगातार भारतीय बैंकों द्वारा एफडी रेट में इजाफा किया जा रहा है। इस कारण से एफडी पर लोगों के काफी आकर्षक ब्याज दर मिल रही है। ऐसे में आप भी एफडी में निवेश का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।
इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि देश के बड़े बैंक एफडी पर कितनी ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं...
SBI द्वारा एफडी पर ब्याज दर
- 7 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर - 3.00 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर - 4.50 प्रतिशत
- 180 दिनों से लेकर 210 दिनों की एफडी पर - 5.25 प्रतिशत
- 211 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर - 5.75 प्रतिशत
- एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर - 6.80 प्रतिशत
- दो साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर - 7.00 प्रतिशत
- 3 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर - 6.50 प्रतिशत
HDFC Bank द्वारा एफडी पर ब्याज दर
- 7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी पर - 3.00 प्रतिशत
- 30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर - 3.50 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर - 4.50 प्रतिशत
- 6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने तक - 5.75 प्रतिशत
- 9 महीने एक दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी- 6.00 प्रतिशत
- एक साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर- 6.60 प्रतिशत
- 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर - 7.10 प्रतिशत
- 18 महीने एक दिन से लेकर 4 साल सात महीने की एफडी पर - 7.00 प्रतिशत
- 4 साल सात महीने से लेकर 55 महीने की एफडी पर -7.25 प्रतिशत
- 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर - 7.00 प्रतिशत
Axis Bank द्वारा एफडी पर ब्याज दर
- 7 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर - 3.50 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 60 दिनों की एफडी पर - 4.00 प्रतिशत
- 61 दिनों से लेकर 3 महीने से कम की एफडी पर - 4.50 प्रतिशत
- 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर - 4.75 प्रतिशत
- 6 महीने से लेकर 9 महीने से कम की एफडी पर - 5.75 प्रतिशत
- 9 महीने से लेकर एक साल से कम की एफडी पर - 6.00 प्रतिशत
- एक साल से लेकर एक साल चार दिन की एफडी पर - 6.75 प्रतिशत
- एक साल पांच दिन से 13 महीने से कम की एफडी पर- 6.80 प्रतिशत
- 13 महीन से लेकर 2 साल से कम एफडी पर - 7.10 प्रतिशत
- 2 साल से लेकर 30 महीने से कम की एफडी पर - 7.05 प्रतिशत
- 30 महीने से लेकर 10 साल से कम की एफडी पर -7.00 प्रतिशत