Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SBI vs HDFC: फिक्स्ड डिपॉजिट पर कौन सा बैंक दे रहा ज्यादा ब्याज, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

FD Rates जब भी निवेश की बात आती है तो शेयर बाजार म्यूचुअल फंड के अलावा लोगों के मन में एफडी का भी ख्याल आता है क्योंकि देश में एफडी एक पारंपरिक निवेश है। ज्यादातर लोग सुरक्षा कारणों से एफडी में निवेश करते हैं। ऐसे में आज हम आपको देश के दो प्रमुख बैंकों की एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 16 Nov 2023 08:30 AM (IST)
Hero Image
देश का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के बीच एफडी रेट की तुलना।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में फिक्स्ड डिपॉजिट परंपरागत निवेश माना जाता है। एफडी में लगभग ज्यादातर लोग सुरक्षा के लिहाज से निवेश करते हैं। ऐसे में आज हम आपको देश के दो बड़े बैंको के एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बताने जा रहे हैं।

एसबीआई की एफडी

अवधि सामान्य नागरिक वरिष्ठ नागरिक
7 दिन से 45 दिन 3.00 3.50
1 साल से 2 साल से कम के लिए 6.80 7.30
3 साल से 5 साल से कम के लिए 6.50 7.00
5 साल से लेकर 10 साल के लिए 6.50 7.50
400 दिन (अमृत कलश स्कीम) 7.10 7.60

ये भी पढ़ें: PNB Latest FD Rates: दिवाली से पहले पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहकों को तोहफा, एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर

एचडीएफसी की एफडी

अवधि सामान्य नागरिक वरिष्ठ नागरिक
30 दिन से 45 दिन 3.50 4.00
1 साल से लेकर 15 महीने से कम के लिए 6.60 7.10
3 साल 1 दिन से लेकर 4 साल 7 महीने से कम के लिए 7.00 7.50
4 साल 7 महीने से 55 महीने तक 7.20 7.70
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक 7.00 7.75

ये भी पढ़ें: Loan Against FD: क्रेडिट स्कोर खराब है तो नो टेंशन, बैंक से अपने एफडी पर आसानी से ले सकते हैं लोन, जानिए कितना देना होगा ब्याज

Disclaimer: (यह ब्याज दर 16 नवंबर 2023 तक बैंक के आधिकारीक वेबसाइट से मिली की जानकारी पर आधारित है। कृपया निवेश करने से पहले लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।)