SBI की अधिक ब्याज वाली FD में निवेश के कुछ दिन बाकी, निवेशकों को मिल रहा तगड़ा फायदा
SBI Wecare Deposit Interest Rate स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जाने वाली एफडी स्कीम एसबीआई वीकेयर के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख सितंबर में समाप्त हो रही है। इस एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को बैंक द्वारा अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम का फायदा फ्रैश डिपॉजिट और रिन्यूएबल दोनों पर दिया जा रहा है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 03 Sep 2023 09:51 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। SBI Wecare Deposit Interest Rate:अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं और एफडी कराने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही अधिक ब्याज वाली एफडी स्कीम एसबीआई वी केयर (SBI We Care) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख सितंबर में समाप्त हो रही है।
एसबीआई की ओर से इस एफडी को 2020 में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज देने के लिए शुरू की गई थी।
SBI We Care FD में कितना मिलता है फायदा?
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, इस एफडी में बैंक की ओर से 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाता है। यह सामान्य निवेशकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को दिए जाने वाले 0.50 प्रतिशत ब्याज के अतिरिक्त होता है। इस तरह एसबीआई वी केयर एफडी में निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों को 1.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है।
कब तक है इसकी आखिरी तारीख?
एसबीआई वी केयर एफडी कोई भी वरिष्ठ नागरिक 30 सितंबर, 2023 तक करा सकता है। इसका लाभ फ्रैश डिपॉजिट और रिन्यूएबल दोनों पर दिया जाता है।एसबीआई में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर
- 7 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर - 3.5 प्रतिशत
- 46 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर - 5 प्रतिशत
- 180 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी पर - 5.75 प्रतिशत
- 211 दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर - 6.25 प्रतिशत
- एक साल और दो साल से कम की एफडी पर - 7.30 प्रतिशत
- 2 साल और तीन साल से कम की एफडी पर - 7.50 प्रतिशत
- 3 साल से 5 साल से कम की एफडी पर -7.00 प्रतिशत
- 5 साल से 10 साल से कम की एफडी पर - 7.50 प्रतिशत