Small Savings Schemes: बुढ़ापे के खर्चों के लिए हो जाइए टेंशन फ्री, इस बचत योजना में मिल रहा 8.2 फीसद ब्याज
Small Savings Schemes छोटी बचत योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाई गई सरकार की सेविंग स्कीम में शानदार ब्याज दिया जा रहा है। यह वित्तीय वर्ष के शुरू होने के साथ ही शुरू हो गया है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 03 Apr 2023 06:25 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Senior Citizen Savings Scheme: रिटायरमेंट के बाद भी आय के स्रोत पर असर नहीं पड़े इसके लिए कई तरह की पेंशन योजनाएं हैं, जिसमें निवेश करके बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है। अपने जीवन के सेकेंड इनिंग को आराम से गुजारने के लिए हर कोई एक ऐसा निवेश चाहता है, जिसमें एक निश्चित राशि तो वापस मिले ही साथ ही इसमें बाकियों से ज्यादा ब्याज भी मिले। ऐसे में छोटी बचत योजनाओं के तहत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना या सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) एक अच्छा विकल्प है।
इस योजना के तहत वर्तमान में 8.2% तक ब्याज मिल रहा है, जो कि किसी भी FD से ज्यादा रिटर्न देता है। नई दर वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में लागू हो गई है। तो चलिए इस छोटी बचत योजना के बारे में जानते हैं।
सीमित समय के लिए है लाभ
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत बढ़ी हुई ब्याज दर का लाभ अप्रैल से शुरू हो गया है और 30 जून, 2023 तक जारी रहेगा। निवेश की बात करें तो इसमें 1,000 रुपये की न्यूनतम जमा राशि है और 15 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। हालांकि, इस लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख रुपये किए जाने की बात की जा रही है।