Investment Option: क्या होता है SIP, SWP और STP, किसमें है ज्यादा का फायदा
SIP vs STP vs SWP अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट (Share Market Invest) करते हैं तो आपने कभी न कभी SIP SWP और STP के बारे में सुना होगा। यह तीनों निवेश के ऑप्शन है। अब इन तीन ऑप्शन में से कौन-सा बेस्ट है और इनके बीच क्या अंतर है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस सवाल का जवाब देंगे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए वर्तमान में लोग कई तरीके अपनाते हैं। बाजार में भी निवेश के कई ऑप्शन मौजूद हैं। हर कोई चाहता है कि वह जहां निवेश करें वहां से उसे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले।
अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो आपने कभी न कभी सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP), सिस्टेमेटिक विड्रॉल प्लान (SWP) और सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान (STP) के बारे में सुना होगा। यह तीनों निवेश के लिए अपनाए जानी वाली स्ट्रेटेजी है, जिसके जरिये आप ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं।
आज हम आपको इन तीनों स्ट्रेटेजी के बारे में बताते हैं ताकि आप जान पाएं कि आपके लिए इन तीनों ऑप्शन में से कौन-सा बेस्ट रहेगा।
सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP)
लोगों के बीच सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) काफी पॉपुलर है। इसमें हर महीने निवेश करना होता है। इसकी खास बात है कि इसमें आप शेयर के साथ म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में भी निवेश कर सकते हैं। एसआईपी के जरिये आप लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करके मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।एक्सपर्ट का भी मानना है कि म्युचूअल फंड में एसआईपी करना काफी अच्छा ऑप्शन है।