Bank FD: ये बैंक एफडी पर दे रहा है 9.50 प्रतिशत तक रिटर्न, जानिए कितने दिन के लिए करना होगा निवेश
Bank FD यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से निवेशकों को अधिकतम 9.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसके लिए निवेशकों को बैंक द्वारा ऑफर की जानी वाली 1001 दिनों की एफडी करानी होगी। ( फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 19 Mar 2023 10:21 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद सरकारी और गैर-सरकारी बैंक लगातार एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। इस कारण बैंक एफडी पर मिलने वाला औसत रिटर्न पिछले एक साल में 5.5 प्रतिशत से बढ़कर 7 प्रतिशत पर आ गया है।
पिछले कुछ समय में देखा गया है कि बड़े बैंकों की अपेक्षा स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी में निवेश पर अधिक ब्याज दे रहे हैं। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 9.5 प्रतिशत तक की ब्याज दे रहा है।
आम ग्राहकों के लिए एफडी पर ब्याज दर
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 181-201 दिनों की एफडी पर बैंक की ओर से 8.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 501 दिनों की स्पेशल एफडी पर भी निवेशकों 8.75 प्रतिशत और 1001 दिनों की स्पेशल एफडी पर 9.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।