Yes Bank ने एफडी पर घटाई ब्याज दरें, जानिए क्या हैं लेटेस्ट FD रेट्स
यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 4 अक्टूबर 2023 से लागू हो गई है। बैंक की ओर से कुछ एफडी पर ब्याज में 25 आधार अंक की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद बैंक द्वारा एफडी पर आम निवेशकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। ( फोटो - जागरण फाइल)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 08 Oct 2023 09:38 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक की ओर से दो करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर को घटा दिया गया है। बैंक की ओर से कुछ एफडी पर ब्याज में 25 आधार अंक की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद बैंक द्वारा एफडी पर आम निवेशकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत की ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है।
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 4 अक्टूबर, 2023 से लागू हो गई है। बता दें, हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया गया है।
किन अवधि की एफडी की ब्याज दरों में हुआ बदलाव?
बैंक की ओर से एक वर्ष से लेकर 18 महीने और 18 महीने से लेकर 36 महीने की एफडी पर ब्याज दर को 25 आधार अंक को कम किया गया है। यस बैंक द्वारा अब एक वर्ष से लेकर 18 महीने की एफडी पर 7.25 प्रतिशत और 18 महीने से लेकर 36 महीने की एफडी पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
एफडी पर ब्याज दर
- 7 दिन से लेकर 14 दिन की एफडी पर - 3.25 प्रतिशत
- 15 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर - 3.70 प्रतिशत
- 46 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर - 4.10 प्रतिशत
- 91 दिन से लेकर 120 दिन की एफडी पर - 4.75 प्रतिशत
- 121 दिन से लेकर 180 दिन की एफडी पर - 5.00 प्रतिशत
- 181 दिन से लेकर 271 दिन की एफडी पर - 6.10 प्रतिशत
- 272 दिन से लेकर एक वर्ष से कम की एफडी पर - 6.35 प्रतिशत
- एक वर्ष से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर - 7.25 प्रतिशत
- 18 महीने से अधिक से लेकर 24 महीने से कम की एफडी पर - 7.50 प्रतिशत
- 24 महीने से अधिक से लेकर 36 महीने से कम की एफडी पर - 7.25 प्रतिशत
- 36 महीने से अधिक से लेकर 60 महीने से कम की एफडी पर- 7.25 प्रतिशत
- 60 महीने की एफडी पर -7.25 प्रतिशत
- 60 महीने एक दिन से लेकर 120 महीने की एफडी पर - 7.00 प्रतिशत