Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Money Saving Tips: सैलरी कम है बचत नहीं कर सकते, ऐसा सोचते हैं तो गलत हैं आप

कई लोग बचत का सवाल उठते ही कहने लगते हैं कि मैं इतनी अमीर नहीं हूं कि बचत और निवेश कर सकूं जब सैलरी बढ़ जाएगी तो सोचूंगा। यह कुछ ऐसा ही है कि कमजोर सेहत का आदमी कहे कि पहले पूरी तरह फिट हो जाऊं तब फिट रहने के टिप्स फॉलो करूंगा। अगर सैलरी कम है तब भी आप बचत कर सकते हैं। बस आपको शुरुआत करनी होगी।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Fri, 05 Apr 2024 02:57 PM (IST)
Hero Image
आपको बचत के लिए सबसे पहले फिजूलखर्ची से दूरी बनानी होगी।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपने किसी दोस्त या करीबी से बचत के बारे में पूछें, तो उनका अक्सर यही जवाब होता है कि सैलरी इतनी कम है, पैसे कहां से बचाएं। यह दरअसल बचत ना करने पर कोई ठोस कारण नहीं बल्कि एक बात टालने वाला बहाना है।

यह कमोबेश कुछ ऐसा ही है कि पहले मैं पूरी तरह फिट हो जाऊं, फिर किसी फिट रहने वाली डाइट को फॉलो करूंगा। इस तरह तो आप कभी नहीं हो पाएंगे। और अगर पैसों की बात करें, तो कभी सेविंग नहीं कर पाएंगे।

अगर आप कम पैसे कमाते हैं, तब भी आप आराम से बचत कर सकते हैं। बस आपको कुछ चीजों पर ध्यान रखने की जरूरत होगी।

छोटी बचत से करें शुरुआत

आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी, बूंद-बूंद से सागर भरता है। आपको निवेश की शुरुआत भी ऐसी ही करनी है। मिसाल के लिए, अगर आप महीने के सिर्फ दो हजार रुपये बचाते हैं, तो भी आपका सालाना बचत होगी 24 हजार रुपये। चार साल में आप ब्याज को मिलाकर 1 लाख रुपये से अधिक बचा लेंगे, जो आपके बुरे वक्त में काम आएंगे और आपको किसी के आगे हाथ नहीं पसारना पड़ेगा।

फिजूलखर्ची से बनाएं कोसों दूरी

एक बात याद रखिए कि आप जो भी पैसे बचाते हैं, समझ लीजिए कि आप उस पैसे को कमाते हैं। मिसाल के लिए, आपको 500 मीटर जाना है, तो आपका ऑटो के बजाय पैदल भी जा सकते हैं और किराये के पैसे बचा यानी कमा सकते हैं। साथ ही, आपको दिखावे के लिए फिजूलखर्ची भी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मुश्किल वक्त में दिखावा नहीं, आपकी बचत ही काम आएगी।

बजट बनाने की आदत डालें

आपको हर महीने का बजट बनाना चाहिए। इससे आपकी सेविंग काफी हद तक बढ़ सकती है, क्योंकि आपको पहले से ही अंदाजा हो जाएगा कि कहां पर कितनी रकम खर्च होनी है। इस तरह से आप गैरजरूरी खर्च को भी आराम से कम कर पाएंगे। अगर आप सख्ती से अपने बजट प्लान पर अमल करेंगे, तो महीने के आखिर में आपके हाथ में ठीकठाक रकम बच जाएगी।

बचत योजनाओं में लगाएं पैसा

आपको पैसे बचाने के साथ उसे बढ़ाने का हुनर भी सीखना होगा। आपको इस बात का इंतजार नहीं करना चाहिए कि आपके खाते में एकमुश्त बड़ी रकम हो जाएगी, तब आप निवेश करेंगे। ऐसे में आप हमेशा उस दिन का इंतजार करते ही रह जाएंगे। इसलिए आप स्टॉक मार्केट या म्यूचल फंड में थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्ट करते रहें। कई छोटी बचत योजनाएं भी हैं, जो अच्छा खासा ब्याज देती हैं।

यह भी पढ़ें : Home Loan Rejection : बार-बार रिजेक्ट हो रहा होम लोन का आवेदन? कहीं ये 5 कारण तो जिम्मेदार नहीं