अदाणी से मिला करोड़ों का ऑर्डर, ₹150 से कम का ये शेयर दे चुका है 5448% का मल्टीबैगर रिटर्न!
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power infra shares) को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy shares) से 236.71 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है जिसके तहत जामनगर परियोजना के लिए 5403 किलोमीटर एएल-59 जेबरा कंडक्टर की आपूर्ति करनी है। कंपनी को यह आपूर्ति 30 जून 2026 तक करनी है। इस स्मॉल कैप स्टॉक ने 5 साल में 5448 फीसदी का रिटर्न दिया है।

नई दिल्ली। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शुक्रवार को जामनगर प्रोजेक्ट के लिए 5,403 किलोमीटर एएल-59 जेबरा कंडक्टर की आपूर्ति के लिए अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से आर्डर मिला है।
कंपनी के एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ऑर्डर की कीमत 236.71 करोड़ रुपये की है।
जेबरा कंडक्टर की आपूर्ति के लिए इसे 30 जून 2026 तक समय मिला है। यह ऑर्डर जामनगर परियोजना की बड़े पैमाने की जरूरतों को दर्शाते हुए मूल्य परिवर्तन सूत्रों के साथ किलोमीटर-दर के आधार पर है।
डायमंड पावर ने स्पष्ट किया कि अनुबंध एक संबंधित पार्टी लेनदेन का गठन नहीं करता है और इसके प्रमोटर समूह की अदाणी एनर्जी में कोई रुचि नहीं है।
गुजरात स्थित कंपनी इस जीत को अपनी ऑर्डर बुक में उल्लेखनीय वृद्धि और भारत के विद्युत पारेषण क्षेत्र में अपनी क्षमताओं की पुष्टि के रूप में देखती है।
मल्टीबैगर रिटर्न वाला है स्टॉक
डायमंड पावर इंफ्रा शेयर में पिछले एक महीने में 0.17 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। 3 महीने इस शेयर ने 49 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एक साल में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर करीब 10 फीसदी उछला है। इसने 5 साल में 5,448 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 7917.74 करोड़ रुपये का है।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक बस और ट्रक बनाने वाली कंपनी ने 5 साल में दिया छप्परफाड़ 2374% का रिटर्न, अब दे रही डिविडेंड
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भारत में बिजली उत्पादों और सेवाओं के निर्माण, पारेषण और वितरण के व्यवसाय में संलग्न है।
वडोदरा, गुजरात स्थित डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL) एक एकीकृत विद्युत पारेषण और वितरण (T&D) समाधान प्रदाता थी, जो "DIACABS" ब्रांड के अंतर्गत कंडक्टर, केबल, ट्रांसमिशन टावर और EPC सेवाएँ प्रदान करती थी।
कंपनी की वडोदरा में एक विनिर्माण इकाई और 16 भारतीय राज्यों में फैला एक सप्लाई नेटवर्क था।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।