Stocks in News Today: आज Bajaj Auto, UltraTech Cement और Paytm समेत इन शेयरों पर रखें नजर, चेक करें लिस्ट
आज कई कंपनियाँ तिमाही नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट के कारण फोकस (Stocks in News Today) में रहेंगी। बजाज ऑटो ने 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट चालू वित्त वर्ष के अंत तक 200 एमटीपीए क्षमता के लक्ष्य को पार कर लेगी। इंडियन ऑयल और एयर इंडिया ने सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल की सप्लाई के लिए समझौता किया है।
नई दिल्ली। आज कई कंपनियाँ अपनी जरूरी घोषणाओं, तिमाही नतीजों और अन्य कॉरपोरेट अपडेट के कारण फोकस में रहेंगी। अलग-अलग फैक्टर्स के चलते इन कंपनियों के शेयरों में हलचल दिख सकती है। आज बुधवार 20 अगस्त को कौन से शेयर फोकस में रहेंगे, आगे जानिए।
Bajaj Auto - लीडिंग ऑटोमोबाइल कंपनी ने क्रिसिल ए1+ क्रेडिट रेटिंग के साथ 6.25% की डिस्काउंट रेट पर जारी कमर्शियल पेपर के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
UltraTech Cement - अल्ट्राटेक सीमेंट के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने ऐलान किया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक 200 एमटीपीए क्षमता के लक्ष्य को पार कर लेगी, जो वित्त वर्ष 27 के लक्ष्य से एक साल पहले होगा।
Indian Oil - इंडियन ऑयल और एयर इंडिया ने सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल की सप्लाई के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
Hindustan Aeronautics - सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से 97 एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है। इस डील का मूल्य 62,000 करोड़ रुपये है, जिससे यह एचएएल के सबसे बड़े डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट्स में से एक बन गया है।
IRFC - आईआरएफसी ने सूरत इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसआईटीसीओ) के साथ 199.70 करोड़ रुपये के नए टर्म लोन समझौते को मंजूरी दे दी है और उसे अंतिम रूप दे दिया है।
One97 Communications (Paytm) - मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए पेटीएम के अतिरिक्त 26.31 लाख शेयर खरीदे, जो 0.41% हिस्सेदारी के बराबर है। इससे इसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 5.1577% हो गई, जबकि 11 अगस्त को यह 4.7453% थी।
ये भी पढ़ें - अमेरिकी बाजार में गिरावट से एशियाई बाजारों में मंदी, Gift Nifty भी फिसला, भारतीय शेयर बाजार के लिए निगेटिव माहौल !
Lloyds Metal & Energy - कंपनी ने टांडसी-III और टांडसी-III एक्सटेंशन कोकिंग कोल ब्लॉकों के लिए बिड में बाजी मार ली है और उन्हें 10.5% प्रीमियम पर हासिल किया है। मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित यह खदान लगभग 338 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई है और इसमें 23 मिलियन मीट्रिक टन भंडार होने का अनुमान है।
NTPC Green - कंपनी ने 212.5 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट के लिए कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की, जो गुजरात में 1,255 मेगावाट की खावड़ा-I सौर पीवी परियोजना का चौथा सेगमेंट है, जिसका मैनेजमेंट इसकी सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के माध्यम से किया जाता है।
SRF - कंपनी ने एडवांस्ड फ्लोरोपॉलीमर और फ्लोरोइलास्टोमर्स के प्रोडक्शन और कमर्शिलाइजेशन पर संयुक्त रूप से काम करने के लिए केमर्स कंपनी के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।
GMR Power and Urban Infra - कंपनी 22 अगस्त को बैठक करने वाली है, जिसमें जरूरी शेयरधारक और रेगुलेटरी अप्रूवल के बाद क्यूआईपी, एफसीसीबी या अन्य उपकरणों के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये तक की संभावित धनराशि जुटाने पर चर्चा की जाएगी।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।