ये हैं भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियां, हर एक की वैल्यू लाखों करोड़ ! कौन है नंबर 1?
पिछले सप्ताह में देश की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों (Top 10 Largest Companies) में से आठ का मार्केट कैपिटल 172148.89 करोड़ रुपये बढ़ा जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही। एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक को नुकसान हुआ। रिलायंस 1907131.37 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल के साथ शीर्ष पर रही। मार्केट कैपिटल शेयरों की कुल वैल्यू है जो स्टॉक प्राइस को बकाया शेयरों से गुणा करके निकाली जाती है।
नई दिल्ली। देश की टॉप 10 सबसे अधिक मार्केट कैपिटल वाली कंपनियों में आठ की कुल मार्केट कैपिटल पिछले सप्ताह 1,72,148.89 करोड़ रुपये बढ़ी। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा बढ़त के साथ टॉप पर रही। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 709.19 अंक या 0.87 प्रतिशत उछला। टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस को लाभ हुआ।
किन कंपनियों की मार्केट कैप घटी
पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की मार्केट कैप में गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 48,107.94 करोड़ रुपये बढ़कर 19,07,131.37 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर की 34,280.54 करोड़ रुपये बढ़कर 6,17,672.30 करोड़ रुपये हो गई।
ये हैं टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियां
- रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक Mcap वाली कंपनी बनी हुई है, जिसकी मार्केट कैपिटल 19,07,131.37 करोड़ रु है
- एचडीएफसी बैंक : 15,08,346.39 करोड़ रु
- टीसीएस : 11,04,837.29 करोड़ रु
- भारती एयरटेल : 11,02,159.94 करोड़ रु
- आईसीआईसीआई बैंक : 10,25,426.19 करोड़ रु
- भारतीय स्टेट बैंक : 7,53,310.70 करोड़ रु
- इंफोसिस : 6,18,004.12 करोड़ रु
- हिंदुस्तान यूनिलीवर : 6,17,672.30 करोड़ रु
- एलआईसी : 5,62,703.42 करोड़ रु
- बजाज फाइनेंस : 5,55,961.39 करोड़ रु
ये भी पढ़ें - मोबाइल बिजनेस Microsoft को बेचने के बाद अब क्या करती है Nokia? दिवालिया नहीं हुई, बल्कि ऐसे बन गई ₹2 लाख करोड़ की कंपनी
क्या है मार्केट कैपिटल
मार्केट कैपिटल, या मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap), शेयर बाजार में पब्लिकली लिस्टेड कारोबार करने वाली कंपनी के बकाया शेयरों (Outstanding Shares) की कुल वैल्यू है, जिसकी कैलकुलेशन मौजूदा स्टॉक प्राइस को बकाया शेयरों की कुल संख्या से गुणा करके की जाती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां कंपनियों की मार्केट कैपिटल की जानकारी दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।