Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vodafone Idea के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी, PM ऑफिस के पास पहुंचा खास प्रस्ताव, क्या कर्ज पर मिलने वाली है राहत

    प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के लिए राहत प्रस्ताव पर फैसला लेने वाला है। इस खबर के चलते वोडाफोन आइडिया के शेयर 22 अगस्त को 4 फीसदी तक चढ़ गए। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वोडाफोन आइडिया को बकाया चुकाने के लिए अधिक समय देने और AGR पेमेंट पर पेनल्टी व ब्याज में छूट देने का प्रस्ताव दिया गया है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:30 PM (IST)
    Hero Image
    वोडाफोन आइडिया के शेयर 22 अगस्त को 4 फीसदी तक उछल गए।

    नई दिल्ली। नकदी संकट और कर्ज से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है, जिसके चलते 22 अगस्त को मार्केट खुलते ही कंपनी के शेयर 4 फीसदी तक चढ़ गए। दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) इस दूरसंचार कंपनी के लिए राहत प्रस्ताव पर फैसला लेने वाला है। इस खबर के चलते वोडाफोन आइडिया के प्रमोटर्स से लेकर निवेशकों ने राहत की सांस ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन आइडिया के शेयर 21 अगस्त को साढ़े 3 फीसदी की गिरावट के साथ 6.55 रुपये पर बंद हुए थे और 22 अगस्त को 6.70 रुपये के स्तर पर खुले और अब 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

    रिपोर्ट में राहत को लेकर क्या-क्या प्रस्ताव

    मिंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि पीएमओ को दूरसंचार विभाग (DoT) से एक अनौपचारिक नोट मिला है, जिसमें कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के लिए कई राहत विकल्पों का प्रस्ताव दिया गया है। इन विकल्पों में वर्तमान में लागू स्थगन के तहत वैधानिक बकाया राशि के भुगतान पर दो साल की और रोक शामिल है।

    इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने वोडाफोन आइडिया को बकाया चुकाने के लिए अधिक समय देने, छोटे वार्षिक भुगतान और AGR पेमेंट पर पेनल्टी व ब्याज में छूट देने का भी प्रस्ताव दिया है।

    क्या होल्ड करना चाहिए शेयर 

    वोडाफोन आइडिया को लेकर सरकार की ओर से चल रही कोशिशों के बीच निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या शेयर में बने रहना चाहिए। इस पर देश के दो ब्रोकरेज हाउसेज की अलग-अलग राय है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर 7 रुपये के टारगेट के साथ होल्ड रेटिंग दी है, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने SELL रेटिंग के साथ 6 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

    वोडाफोन आइडिया पर कितना AGR बकाया

    सूत्रों की मानें तो पीएमओ इस बारे में जल्द फैसला लेगा कि इन राहत उपायों को आगे बढ़ाया जाए या नहीं। अगर सरकार से वोडाफोन आइडिया को यह छूट मिलती है तो कंपनी के लिए बहुत बड़ी राहत होगी। क्योंकि, वोडाफोन आइडिया भारी कर्ज संकट से जूझ रही है। कंपनी के ऊपर एडजेस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) का लगभग 83,400 करोड़ रुपये बकाया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)