Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yes Bank और Vodafone Idea के शेयरों में तगड़ा घाटा, बेचें या होल्ड करें? शेयरधारकों को एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

    Yes Bank Vodafone Idea Share आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के एनालिस्ट ने यस बैंक और वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर अपनी राय दी है। जागरण बिजनेस के पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने दोनों शेयरों के लिए अहम लेवल और एग्जिट स्ट्रेटेजी के बारे में बताया है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Tue, 22 Jul 2025 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    यस बैंक और वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है।

    नई दिल्ली। यस बैंक और आइडिया (Yes Bank & Vodafone Idea Share) के शेयरों में दो बातें बहुत कॉमन है, पहला प्राइस तो दूसरी बड़ी गिरावट है। पिछले 6 सालों में यस बैंक और वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। 2019 में यस बैंक में बिगड़ते हालात के बाद RBI ने इसे टेकओवर कर लिया, वहीं एजीआर बकाया और कर्ज के चलते वोडाफोन आइडिया के शेयर भी तेजी से टूटे। इन दोनों शेयरों ने निवेशकों का तगड़ा नुकसान कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण बिजनेस के पास यस बैंक और वोडाफोन आइडिया के शेयरों से जुड़े सवाल आए हैं, जिसमें पाठकों ने इस शेयर पर एक्सपर्ट्स से राय मांगी है। चूंकि, जागरण बिजनेस शेयर मार्केट की खबरों के साथ-साथ पाठकों के सवाल का जवाब भी देता है। इसी कड़ी में हमने यस बैंक और वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर एक्सपर्ट की राय ली है।

    यस बैंक के शेयर के लिए अहम स्तर

    हमारे पाठक मोहम्मद सुफियान शेख ने यस बैंक पर सवाल पूछा है कि उनके पास 17 रुपये के भाव पर यह शेयर है, और मौजूदा कीमत 19.99 रुपये है। इस शेयर में अब उन्हें क्या करना चाहिए। इस पर आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के सीनियर मैनेजर, इक्विटी रिसर्च ने कहा, "यस बैंक के 19-20 रुपये के जोन में बने रहने की उम्मीद है। अगर शेयर ऊपर की ओर जाता है तो 24.5 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करेगा और यहां से मुनाफावसूली हावी हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली धांसू स्कीम, खाता खुलने के बाद से मिलना लगता ब्याज, हर महीने मिलते 5500 रुपये

    ऐसे में अगर यस बैंक के शेयर 24.5 रुपये के स्तर पर पहुंचे तो आंशिक मुनाफावसूली करनी चाहिए, और इन स्तरों के ऊपर ब्रेकआउट आने का इंतजार करना चाहिए।

    वोडाफोन आइडिया के शेयरों में क्या करें

    जयपुर से हमारे पाठक अनीश निगम ने पूछा कि उनके पास 14.7 रुपये के भाव पर वोडाफोन आइडिया के 2000 शेयर हैं, मौजूदा कीमत 7.37 रुपये है। इस स्टॉक का फ्यूचर क्या है। एनालिस्ट जिगर एस पटेल ने कहा, टेक्निकल चार्ट पर वोडाफोन आइडिया के शेयर काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। अगर वीकली बेसिस पर यह शेयर 7 रुपये के नीचे क्लोजिंग देता है तो इसमें गिरावट और गहरा सकती है। जिगर पटेल ने कहा कि ऐसी स्थिति में अधिक नुकसान से बचने के लिए इस पोजीशन से बाहर निकलने पर विचार करना सही होगा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)