Move to Jagran APP

अपने बच्चे का आधार कार्ड के लिए कैसे करें नामांकन, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

aadhaar card नवजात बच्चों/बच्चों को आधार के लिए नामांकित किया जा सकता है। आधार कार्ड के लिए बच्चे के नामांकन बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

By NiteshEdited By: Updated: Sun, 04 Apr 2021 07:27 AM (IST)
Hero Image
How To Enroll Your Child for Aadhaar Card
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी 12-अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या को भारतीय निवासियों के लिए पहचान और पते के सबसे महत्वपूर्ण प्रमाणों में से एक माना जाता है। UIDAI में इस योजना के तहत भारत में रहने वाले सभी निवासी शामिल हैं, चाहे उनकी उम्र कितनी भी हो। नवजात बच्चों/बच्चों को आधार के लिए नामांकित किया जा सकता है। आधार कार्ड के लिए बच्चे के नामांकन, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

UIDAI के अनुसार, 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी भी बॉयोमीट्रिक्स को कैप्चर नहीं किया जाता है। उनके यूआईडी को उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़ी जनसांख्यिकीय जानकारी और चेहरे की तस्वीर के आधार पर प्रोसेस किया जाता है। इन बच्चों को 5 और 15 साल की उम्र में दस अंगुलियों, आईरिस और चेहरे की तस्वीरों के बायोमेट्रिक को अपडेट करना होगा।

5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार 

  • स्टेप 1: पास के आधार नामांकन केंद्र पर जाएं और माता-पिता में से किसी एक के आधार नंबर का उल्लेख करते हुए फॉर्म भरें।
  • स्टेप 2: पता और अन्य जनसांख्यिकीय डिटेल माता-पिता के आधार से भरे जाएंगे।
  • स्टेप 3: बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जमा करें।
  • स्टेप 4: अब बच्चे की तस्वीर ली जाएगी।
  • स्टेप 5: इसके बाद, आधार कार्यकारी उस नामांकन पर्ची को देगा जिसमें नामांकन संख्या है। आधार की स्थिति की जांच के लिए नामांकन संख्या का उपयोग किया जा सकता है।
5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए आधार

स्टेप 1: आधार नामांकन केंद्र पर जाएं और फॉर्म भरें।

स्टेप 2: संबंधित दस्तावेज़ों के साथ फ़ॉर्म को कार्यकारी को भेजें।

स्टेप 3: कार्यकारी बच्चे के बायोमेट्रिक्स (10 फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटोग्राफ) लेगा।

स्टेप 4: प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, एक रीसीप्ट निकलेगी।