Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट कराना है, तो इन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, देख लीजिए लिस्ट
आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाले संगठन UIDAI ने ट्वीट कर Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट के लिए मान्य दस्तावेजों की लिस्ट शेयर की है। UIDAI के मुताबिक एड्रेस प्रुफ एक ऐसा डॉक्युमेंट होता है जिसमें आपके नाम के साथ आपका पूरा एड्रेस दर्ज होता है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाले संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ट्वीट कर Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट के लिए मान्य दस्तावेजों की लिस्ट शेयर की है। UIDAI ने कहा है कि 'एड्रेस प्रुफ एक ऐसा डॉक्युमेंट होता है, जिसमें आपके नाम के साथ आपका पूरा एड्रेस दर्ज होता है। Aadhaar रजिस्ट्रेशन और अपडेशन के लिए UIDAI द्वारा एक्सेप्ट किए जाने वाले डॉक्युमेंट्स की पूरी लिस्ट देखने के लिए दिए गए लिंक (https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) पर क्लिक कीजिए।'
ये डॉक्युमेंट्स हैं मान्यAadhaar इन चीजों के लिए है जरूरीआप अगर पीएम आवास योजना का बेनिफिट हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Aadhaar Card की जरूरत होती है। इतना ही नहीं अगर आप पीएम किसान योजना का बेनिफिट हासिल करना चाहते हैं तो भी आपको इस स्कीम का लाभ मिल जाता है। इनके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने, नया सिम कार्ड लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए Aadhaar Card की जरूरत पड़ती है।PoA (Proof of Address) is the document that has your complete address along with your name on it. Follow the link to see all the PoA documents accepted by UIDAI for #Aadhaar #enrolment and Address #Update. https://t.co/BeqUA07J2b#aadhar #AadhaarUpdate pic.twitter.com/yMe464FkUV
— Aadhaar (@UIDAI) October 12, 2021