DigiLocker पर अपने आधार कार्ड को कैसे जोड़ें, जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका
DigiLocker में आधार पैन जैसे इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों की कॉपी रख सकते हैं। डिजिलॉकर में रखे दस्तावेज भौतिक दस्तावेजों के समान ही होते हैं। आप किसी भी समय पीडीएफ आइकन पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
By NiteshEdited By: Updated: Wed, 06 Apr 2022 12:19 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने वर्ष 2015 में डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजिलॉकर लॉन्च किया था, जहां लोग आधार, पैन जैसे इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों की कॉपी रख सकते हैं। इससे एक फायदा यह है कि आपको भौतिक तौर पर दस्तावेजों को अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है और आप इलेक्ट्रॉनिक तौर पर दस्तावेजों को सहेज सकते हैं। डिजिलॉकर में रखे दस्तावेज भौतिक दस्तावेजों के समान ही होते हैं।
डिजिलॉकर किसी को भी अपने दस्तावेज़ को इलेक्ट्रॉनिक रूप में किसी भी एजेंसी या संस्थान के साथ आसानी से साझा करने में सक्षम बनाता है, जैसे आप Google क्लाउड पर अपना डेटा संग्रहीत और साझा करते हैं।यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता
डिजिलॉकर के लिए कैसे करें साइन अपवेबसाइट पर जाएं और साइन-अप पर क्लिक करें और अपना मोबाइल, आधार नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करें।
फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए अपना सुरक्षा पिन सेट करने के बाद एक ओटीपी भेजकर नंबर को प्रमाणित किया जाएगा। इससे आपका डिजिलॉकर अकाउंट बन जाएगा।आधार को डिजिलॉकर से कैसे जोड़ेंस्टेप 1: अपने डिजिलॉकर खाते में लॉगिन करें
स्टेप 2: डैशबोर्ड पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए लिंक करने का विकल्प मिलेगा। आधार नंबर डालने के बाद चेक बॉक्स को चुनें।स्टेप 3: 'लिंक नाउ' बटन पर क्लिक करें।स्टेप 4: अपने मोबाइल पर मिले ओटीपी दर्ज करें।स्टेप 5: 'सत्यापित करें' बटन पर क्लिक करें।अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप अपने आधार को डिजिलॉकर से लिंक नहीं कर पाएंगे। आधार लिंकिंग के सफल होने के बाद आप अपने डिजिलॉकर अकाउंट 'प्रोफाइल' सेक्शन में अपना आधार प्रोफाइल देख सकते हैं। आधार लिंक होने के बाद आप अपने जारी किए गए दस्तावेज़ सेक्शन में आधार कार्ड देख सकते हैं। आप किसी भी समय पीडीएफ आइकन पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।